ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। इस फिल्म से ऋतिक 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिलहाल 'विक्रम वेधा की पूरी टीम फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन करने में जुटी है। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म के हिंदी भाषा में टिकट बिक्री के शुरुआती आंकड़े भी अब सामने आने लगे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक फिल्म के 100 टिकट बिक चुके हैं जिससे फिल्म को 30 हजार रुपये की कमाई हुई है। बता दें कि यह अभी शुरुआती आंकड़े हैं। आने वाले समय में फिल्म की टिकट बिक्री के आंकड़ों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ऋतिक के अलावा इस फिल्म में सैफ अली खान भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
बता दें कि 'विक्रम वेधा' तमिल भाषा के इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। दोनों फिल्मों के निर्देशक पुष्कर और गायत्री हैं।