इन दिनों सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। शाहरुख लगातार फिल्म का प्रोमोशन भी कर रहे हैं। फीफा वर्ल्ड कप (कतर) में फिल्म का प्रोमोशन करने के बाद अब दुबई के आइकॉनिक बुर्ज खलीफा पर फिल्म के ट्रेलर की स्क्रीनिंग होने वाली है।
शुक्रवार को शाहरुख इंटरनेशनल लीग टी20 के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे थे। जहां उन्होंने जमकर फिल्म का प्रोमोशन किया। इस बीच शाहरुख ने फैंस के लिए अपना आइकॉनिक डायलॉग “पार्टी ‘पठान’ के घर में रखोगे … तो मेहमान नवाजी के लिए ‘पठान’ तो आयेगा, और साथ में पटाखे भी लायेगा.” सुनाकर फैंस पर प्यार बरसाया। इस इवेंट में शाहरुख के अलावा सिंगर जेसन डेरुलो, रैपर बादशाह और ‘पठान’ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद जैसी कई अन्य हस्तियां भी इस इवेंट में मौजूद थीं।
“Party Pathaan ke ghar me rakhoge… toh mehmaan nawaazi ke liye #Pathaan toh aayega, aur saath me patakhe bhi layega.”
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) January 13, 2023
King Khan promotes #Pathaan at the #ILT20 league opening ceremony in Dubai #ShahRukhKhan #SiddharthAnand #DeepikaPadukone #JohnAbraham #Dubai pic.twitter.com/x1fI98MXyp
अब जब किंग खान दुबई में है, 14 जनवरी को बुर्ज खलीफा पर पठान के ट्रेलर की स्क्रीनिंग देखेंगे। इस बात की जानकारी यशराज फिल्म्स के ट्वीटर अकाउंट से दी गई है। जिसमें लिखा है- ’14 जनवरी को बुर्ज खलीफा पर Pathaan Trailer देखें।’
Brace yourselves for a visual spectacle – catch #PathaanTrailer on Burj Khalifa on 14th Jan 🔥🔥🔥
— Yash Raj Films (@yrf) January 13, 2023
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/GcckgWTdIo
बता दें शाहरुख खान फिल्म पठान से चार साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाले है। ये फिल्म 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य किरादर में नजर आएंगे।