Tuesday, December 5, 2023
Homeमनोरंजन रिलीज हुआ Urfi Javed का नया गाना ‘आए हाए ये मजबूरी’....

 रिलीज हुआ Urfi Javed का नया गाना ‘आए हाए ये मजबूरी’….

अपने सुपर सिजलिंग लुक्स से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद ने अब अपने धमाकेदार डांस से लोगों की धड़कनों को तेज कर दिया है.  उर्फी ने अपने नए गाने का वीडियो पोस्ट किया है।  इस वीडियो में उर्फी खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

उर्फी जावेद का जारी ये सॉन्ग साल  1974 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ के हिट गाने ‘आए हाए ये मजबूरी’  #HayeHayeYehMajboori का रिक्रिएट वर्जन है। इस रिक्रिएट सॉन्ग में उर्फी सेंशुअस लुक में कमर लचकाती नजर आ रही हैं। वीडियो में उर्फी का रेन डांस उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। फैंस इस गाने के वीडियो में उर्फी की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

इस गाने में चाहे उर्फी के डांस मूव्स और लुक्स की तारीफ हो रही है लेकिन गाने के रिक्रिएट वर्जन की खूब आलोचना हो रही है। उर्फी के इस वीडियो पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक फैन ने ये सवाल तक पूछ लिया कि क्या ये गाना ढिंचैक पूजा ने गाया है। क्योंकि गाने में ऑटो ट्यून वाली आवाज वाकई कानों में चुभ रही है। हालांकि जानकारी के लिए बता दें ये गाना ढिंचैक पूजा ने नहीं गाया है बल्कि श्रुति राणे ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं वर्मा मलिक ने।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments