सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म जहां पर सभी वर्ग के लोग एक्टिव रहते हैैं फिर चाहे वह फिल्मी दुनिया के लोग हों, राजनीति के लोग हों या सामान्य आम लोग। सोशल मीडिया अब कम्युनिटकेशन और इंफरमेशन का एक बड़ा माध्यम बन चुका है। जहां से लोग एक दूसरे के बारे में सार्वजनिक से लेकर निजी विचार और जानकारी तक प्राप्त करते हैैं। श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाड़ली बेटियां जान्हवी और खुशी कपूर भी सोशल मीडिया पर कम एक्टिव नहीं रहती हैैं। ज्यादा देखा गया है कि किसी भी इवेंट्स में वह दोनों साथ ही स्पाट की जाती हैैं। दोनों के बीच बाडिंग भी बहुत शानदार है और प्यार तो है ही। लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों के बीच झगड़ा भी हो गया था और फिर एक दूसरे से माफी मांगी और दूसरे पहले को माफ भी कर दिया है। यह झगड़ा इंस्टाग्र्राम पर हुआ जिस पर उनके दोस्तों और चचेरे भाई बहनों की रिएक्ट भी किया था। दरअसल, इंस्टाग्राम पर खुशी कपूर ने मेकअप चेयर पर बैठकर ढेर सारी मिरर सेल्फी पोस्ट की। इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इन्होंने ग्रेल हाई-नेक स्वेटशर्ट पहन रखा था। इसी पोस्ट पर जान्हवी कपूर ने उनको लड़ाई के बाद सॉरी कहा। उन्होंने लिखा, आई मिस यू। मुझे माफ कर दो मैंने तुमसे लड़ाई की। आई लव यू। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी लगाया। इसके साथ एक्ट्रेस ने ये भी लिखा, तुम सबसे बेस्ट हो मेरी लाडो।
खुशी बहुत दुखी हुई थी श्रीदेवी की मौत पर
जान्हवी कपूर और खुशी कपूर के बॉन्ड के बारे में बात करें तो इन्होंने मां की मौत के बाद एक-दूसरे को अच्छे से सम्भाला था। कॉफी विद करण में जान्हवी ने बताया था कि उन्हें जब कॉल आया तो वह अपने रूम में थीं। और मुझे खुशी के कमरे से रोने की आवाज आ रही थी। मुझे लगा कि उसके रूम में कोई घुस गया है इसलिए वो चिल्ला और रो रही है। जब वह खुशी के कमरे में गईं तो उनकी बहन ने रोना बंद कर दिया। एकदम से पास आकर बैठ गईं और जान्हवी को सांत्वना देने लगीं। इसके बाद फिर कभी खुशी को रोते नहीं देखा।