Wednesday, February 5, 2025
Homeलाइफस्टाइलसिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे तक चलने वाला Acer...

सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे तक चलने वाला Acer Swift Go लैपटॉप लॉन्च, जानें कीमत

लैपटॉप (Laptop) निर्माता कंपनी एसर ने भारत में अपने नए लैपटॉप (Laptop) Acer Swift Go (2023) को लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप के साथ दावा है कि इसे 30 मिनट चार्ज करने पर 4 घंटे तक चलाया जा सकता है। लैपटॉप को काफी स्लिम और लाइट वेट डिजाइन में पेश किया गया है। इसमें 14 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है, जो 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। लैपटॉप विंडोज 11 होम आउट-ऑफ-द-बॉक्स आता है। यह 16 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज से लैस है। एसर स्विफ्ट गो लेटेस्ट 13वीं जनरेशन इंटेल कोर सीपीयू के साथ आता है। चलिए जानते हैं लैपटॉप की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Acer Swift Go (2023) की कीमत

एसर के लेटेस्ट लैपटॉप को सिंगल 16GB + 512GB स्टोरेज और सिंगल सिल्वर कलर में पेश किया गया है। लैपटॉप की कीमत 79,990 रुपये रखी गई है। लैपटॉप को एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स, एसर ई-स्टोर, क्रोमा और अमेजन के माध्यम से खरीदा जा सकता है।

Acer Swift Go 1

Acer Swift Go (2023) की स्पेसिफिकेशन

लैपटॉप को 14 इंच WQXGA+ डिस्प्ले में पेश किया गया है, डिस्प्ले के साथ (2880 x 1800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 400 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले के साथ 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट कवरेज मिलता है। एसर स्विफ्ट गो (2023) में 13वीं जनरेशन का इंटेल कोर i5-13500H प्रोसेसर, 16 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

लैपटॉप में 30fps पर 1440p (क्वाड-एचडी) वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट वाला एक टी-टाइप यूएसबी कैमरा मिलता है। लैपटॉप विंडोज 11 होम और एमएस ऑफिस के साथ पहले से इंस्टॉल आता है। यह एक मल्टी-जेस्चर टचपैड से लैस है, जो टू-फिंगर स्क्रॉल को सपोर्ट करता है, और कोरटाना, एक्शन सेंटर, मल्टीटास्किंग और एप्लिकेशन कमांड के लिए पिंच जेस्चर है। लैपटॉप को हल्का बनाया गया है इसका वजन 1.25 किलोग्राम है।

लैपटॉप यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इसमें 65Whr बैटरी यूनिट पैक की गई है। बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी का दावा है कि इसे 30 मिनट के चार्ज के बाद 4 घंटे तक चलाया जा सकता है। नए एसर स्विफ्ट गो (2023) में ट्विनएयर कूलिंग सिस्टम है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 80 प्रतिशत तक थर्मल परफॉर्मेंस में सुधार करता है।

एसर स्विफ्ट गो (2023) स्टीरियो स्पीकर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए यह वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करता है। इसमें डुअल यूएसबी 3.2 पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जनरल 1 पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक एचडीएमआई 1.4 पोर्ट, एक एसडी कार्ड स्लॉट भी है। इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group