Bank Holidays: एक तरफ जहां क्रिसमस भी आ रहा है तो वहीँ दूसरी तरफ साल 2023 की समाप्ति में भी कुछ बाकी है। लेकिन इसी के साथ साल खत्म होने से पहले लगातार पांच दिनों की बैंक की छुट्टी भी रहेगी। तो ऐसे में अगर आपको कहीं घूमने जाना है तो वह आराम से अपने लिए एक अच्छा ट्रिप प्लान कर सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार, दिसंबर में देश भर के बैंक कुल 18 दिन बंद रहनेगे। तो वहीँ राज्य-विशिष्ट त्योहारों के मामले में, बैंक केवल उन राज्यों में ही बंद रहेंगे।
ऑनलाइन तरीके से कुछ काम किए जा सकते हैं
इस महीने क्रिसमस जैसे त्योहारों के दौरान, पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। बता दें, 23 दिसंबर को शनिवार व 24 दिसंबर को रविवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। जिसके बाद 25 तारीख को क्रिसमस डे है। इस हिसाब कुल 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, कई ऐसी जगह हैं, जहां 27 तारीख तक क्रिसमस को लेकर अवकाश रहेगा। गौरतलब है, कोहिमा में 25-26-27 को क्रिसमस के पर्व पर बैंक बंद रहेंगे और शिलांग में भी 25-26 को क्रिसमस की छुट्टियां रहेंगी। हालांकि, बैंकों के बंद होने के बावजूद भी ऑनलाइन तरीके से कुछ काम किए जा सकते हैं।