Tuesday, March 19, 2024
Homeलाइफस्टाइलचाय बनाने के बाद न फेंके बची हुई चाय पत्ती, ऐसे करे...

चाय बनाने के बाद न फेंके बची हुई चाय पत्ती, ऐसे करे इसका इस्तेमाल..

भारत में चाय के शौकीन लोगों की तादाद काफी ज्यादा है। अधिकतर लोग सुबह उठते ही चाय पीना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में चाय पत्ती की खपत ज्यादा होती है। आमतौर पर चाय बनाने के बाद चाय पत्तियों को कूड़े में फेक दिया जाता है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय बनाने के बाद बची हुई चाय की पत्ती हमारे कई काम आ सकती है। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जिन्हें दिनभर में कई बार चाय चाहिए होती है।अगर आप भी हमेशा चाय की बची हुई पत्ती फेंक देते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे इसके कुछ ऐसे फायदों के बारे में, जिसे जानकर आप चायपत्ती फेंकना बंद कर देंगे।बची हुई चाय पत्ती का ऐसे करें यूज़..

चोट ठीक करने में सहायक

चाय बनाने के बाद बची इसकी पत्ती आपकी जख्म भरने में काम आ सकती है। दरअसल, चाय पत्ती में ​मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण चोट की ठीक करने में सहायक होते हैं। इसके लिए बची हुई पत्तियों को अच्छे से साफ करने के बाद इसे पानी में उबाल लें। अब इसे ठंडा होने के बाद धीरे-धीरे चोट पर लगाएं। कुछ देर बाद साफ पानी से जख्म साफ कर लें। ऐसा करने से घाव जल्दी भरने में मदद मिलेगी।

ऑयली बर्तनों की करें सफाई

अगर आप बर्तनों पर लगी चिकनाहट को हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी बची हुई चाय की पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑयली बर्तनों की सफाई करने के लिए चाय की बची हुई पत्तियों को अच्छी तरह उबाल लें और फिर इससे बर्तनों की सफाई करें।

पौधों को मिलता है पोषण

अगर आप भी बागवानी के शौकीन हैं, तो बची हुई चायपत्ती आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है। दरअसल, चाय की बची हुई पत्ती पौधों को पोषण देने में मददगार साबित हो सकती है। बची हुई चायपत्ती को पौधों की जड़ों में डालने से यह खाद के रूप में काम करती है, जिससे पौधे हरे-भरे होते हैं।

दुबारा भी कर सकते हैं यूज़

अगर आपको भी यह लगता है कि एक बार चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती बेकार हो जाती है, तो आप बिल्कुल गलत है। दरअसल, एक बार चाय बनाने के बाद आप बची हुई पत्तियों का इस्तेमाल फिर से चाय बनाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए बची हुई पत्तियों को अच्छे से धोकर धूप में सुखा लें। अब इन पत्तियों को किसी एयरटाइट डब्बे में स्टोर कर लें और इसका इस्तेमाल दोबारा चाय बनाने के लिए कर सकते हैं।

मक्खियों को भगाएं दूर

चाय बनाने के बाद बची हुई पत्ती का इस्तेमाल आप घर में मौजूद मक्खियों को भगाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले चाय पत्ती को अच्छे से उबाल लें। अब इस पानी से मक्खियों वाली जगह पर पोछा लगा दें। ऐसा करते ही मक्खियां भाग जाएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments