Wednesday, September 27, 2023
Homeलाइफस्टाइलGovernment jobs: इंडियन आर्मी में बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Government jobs: इंडियन आर्मी में बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Government jobs : भारतीय सेना में एमटीएस सहित कई अन्य पदों पर वैकेंसी है। यह भर्ती सेना के दक्षिणी कमान मुख्यालय ने निकाली है। इसके लिए आवेदन कल 18 सितंबर से शुरू हो चुका। इच्छुक उमीदवार 8 अक्टूबर तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इंडियन आर्मी के दक्षिणी कमान की आधिकारिक वेबसाइट www.hqscrecruitment.in के माध्यम से 8 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

रिक्ति विवरण:

भारतीय सेना ने 24 एमटीएस और अन्य पदों के लिए यह भर्ती अभियान चलाया है, जिनमेंसे 13 रिक्तियां एमटीएस (मैसेंजर) के पद के लिए हैं, 3 रिक्तियां एमटीएस (दफ्तर) के पद के लिए हैं, 2 रिक्तियां कुक पद के लिए हैं। वहीं, 2 रिक्तियां धोबी के पद के लिए, 3 रिक्तियां मजदूर के पद के लिए और 1 रिक्ति एमटीएस माली के पद के लिए है। वहीं, योग्य कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 25 वर्षके बीच तय की गयी है।

परीक्षा का पैटर्न:

एमटीएस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी। जिसमें जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग और अंग्रेजी भाषा से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। साथ ही स्किल टेस्ट भी देना होगा। स्किल टेस्ट के लिए उन कैंडिडेट्स को बुलाया जाएगा जो लिखित परीक्षा में क्वॉलिफाइंग मार्क्स हासिल करेंगे। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग और अंग्रेजी भाषा से जुड़े सवाल आ सकते हैं। कौशल परीक्षण यानी स्किल टेस्ट केवल उन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित किया जाएगा, जो लिखित परीक्षा में क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त कर सकेंगे। अधिक जानकारी जानने के लिए इंडियन आर्मी के दक्षिणी कमान की आधिकारिक वेबसाइट www.hqscrecruitment.in को विजिट कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments