Friday, November 8, 2024
Homeलाइफस्टाइलआरही है मार्किट में Honda की नई Electric Activa, नवंबर की इस...

आरही है मार्किट में Honda की नई Electric Activa, नवंबर की इस तारीख को हो जाएगा लंच

Electric Activa: भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में दो पहिया वाहनों को ऑफर करने वाली जापानी निर्माता Honda Motorcycle And Scooter India (HMSI) की ओर से नए Electric Vehicle को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से किस सेगमेंट में कब तक नए EV को लाया (November 2024 launch) जा सकता है। आइए जानते हैं।

Honda लाएगी नया EV

होंडा मोटरसाइकिल की ओर से भारतीय बाजार में जल्‍द ही नए Electric Vehicle को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि किस इलेक्ट्रिक वाहन को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा।

कब होगा लॉन्‍च

होंडा की ओर से मीडिया इनवाइट जारी किया गया है। जिसमें Electric Vehicle को लाने की तारीख की जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की योजना 27 November 2024 को नए वाहन को लाया जाएगा।

आ सकता है Honda Activa Electric

होंडा की ओर से अभी यह जानकारी नहीं दी गई है किस सेगमेंट में नए EV को लाया जाएगा। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है‍ कि कंपनी की ओर से Honda Activa Electric को बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है।

पहले मिल चुकी है जानकारी

होंडा की ओर से 29 मार्च 2023 को मानेसर में अपनी फैक्‍ट्री में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में दो नए उत्‍पादों को लाने की जानकारी दी गई थी। इनमें से एक वाहन को फिक्‍स बैटरी के साथ और दूसरे को रिमूवेबल बैटरी के साथ लाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद से ही उम्‍मीद की जा रही थी कि Honda Activa के Electric Version को भारत में फिक्‍स बैटरी के साथ लाया जा सकता है।

किनसे होगा मुकबला

भारतीय बाजार में कई निर्माताओं की ओर से Electric Vehicle सेगमेंट में अपने दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। इनमें TVS iQube, Ola S1, Ather Rizta, 450 जैसे Electric Scooter शामिल हैं। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि अगर होंडा की ओर से Activa Electric Scooter को लॉन्‍च किया जाता है तो उसका सीधा मुकाबला TVS, OLA, Ather के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स के साथ होगा।

EICMA 2024 में भी Honda ने दिखाया है Electric Scooter

CUV e इलेक्ट्रिक स्कूटर पिछले साल पेश हुई EM 1e के बाद होंडा कंपनी की लाइनअप में शामिल होने वाला दूसरा ईवी है। होंडा की इस electric scooter को पावर देने के लिए दो रिमूवेबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी की तरफ से इसकी रेंज को लेकर कहा गया है यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद इससे 70 किमी से अधिक तक का सफर तय किया जा सकता है। इस मॉडल का कॉन्सेप्ट पिछले साल टोक्यो मोटर शो में भी दिखाया गया था।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group