Cleaning tips: बरसात में बाथरूम में केंचुओं का होना आपको परेशानी में डाल सकता है। जब भी हम इन्हें देखते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहली बात आती है कि ये मुख्य रूप से किस जगह से आ रहे हैं और इन्हें दूर कैसे हटाया जा सकता है। बारिश में ये समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और इससे छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
बरसात के मौसम में निकलने वाले कीड़े-मकोड़े को घर में घुसने से रोकने की होती है। जहां कुछ कीड़ों के काटने का डर होता है। वहीं, कुछ कीड़े ऐसे होते हैं, जो काटते नहीं पर उन्हें देखते ही मन खराब हो जाता है। इसमें से ही एक है केंचुआ। वैसे तो यह गार्डनिंग और खेती के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, क्योंकि ये मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं। बारिश में केंचुए को घर से दूर रखने के उपाय खोज रहे हैं, तो यहां बताए गए टिप्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
केंचुआ को घर से दूर रखने के लिए नमक, बेकिंग सोडा और विनेगर बहुत कारगर होते हैं। इसलिए पूरे बरसात भर पानी में विनेगर और नमक डालकर पोछा लगाएं। साथी ही एक मग में थोड़ा सा बेकिंग सोडा और नमक मिलाकर दोपहर और रात में सारा काम हो जाने के बाद किचन और बाथरूम के सिंक और ड्रेनेज में डालकर छोड़ दें। हर घर में फिटकरी, कपूर और फिनाइल की गोलियां होती है। यदि आपके पास भी यह सामान है, इन तीनों चीजों को पाउडर बनाकर एक बोतल में भरकर केंचुओं के आने के रास्तों पर स्प्रे कर दें। इस पाउडर को आप पोछे के पानी में भी मिलाकर लगा सकते हैं। बचे हुए पाउडर को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें ताकि इसका गंध न जाएं। क्योंकि इसके तेज स्मेल के कारण ही केंचुए मरते हैं। नेप्थलीन की गोलियों की स्मेल बहुत ही तेज होती है, इसलिए इससे कीड़े-मकोड़े दूर रहते हैं। ऐसे में केंचुओ को भगाने के लिए किचन और बाथरूम के ड्रेनेज की जाली पर 2-3 गोलियों को रखकर छोड़ दें।
बाथरूम को ऐसे रखें साफ
2 चम्मच बेकिंग सोडा में ये चीजें डालें, टाइल्स चमकेंगी शीशे जैसी, यदि आपके पास यूरिया है, तो आप बहुत ही आसानी से बरसात में रेंगने वाले कीड़े-मकोड़ों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए थोड़े से पानी में यूरिया को मिलाकर नाली में डाल दें। ऐसा करने से नाली में चिपके केंचुए समेत दूसरे कीड़े तुरंत मर जाते हैं।