Sunday, September 24, 2023
Homeनारी विशेषनहीं जानते तो जान लीजिए गुलाब जल के फायदे और नुकसान

नहीं जानते तो जान लीजिए गुलाब जल के फायदे और नुकसान

Rose Water Side Effects : गुलाब जल (Rose Water) त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं खत्म होती हैं साथ ही स्किन ग्लोइंग और क्लीन नजर आती है। नियमित रूप से गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं तो स्किन पर निखार आता है। चलिए जानते हैं गुलाब जल के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान ।

गुलाब जल के नुकसान

चेहरे पर नियमित रूप से गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं तो स्किन पर निखार नजर आना स्वाभाविक है। गुलाब जल के फायदे ढेरों हैं लेकिन कुछ स्किन टाइप्स के लिए इसके कुछ नुकसान भी हैं। ज्यादा संवेदनशील त्वचा वाले इसका इस्तेमाल संभल कर करें। संवेदनशील त्वचा वालों को गुलाब जल लगाने पर खुजली या फिर जलन जैसी परेशानियां हो सकती हैं। गैर-औषधीय (नॉन-मेडिकटेड) गुलाब जल आपकी त्वचा को नुकसान पहुचा सकता है। अगर त्वचा को इससे एलर्जी है तो अतिरिक्त गुलाब जल से लालिमा हो सकती है। बच्चों और शिशुओं में चकत्ते और जलन हो सकता है। गुलाब जल खरीदें उसकी शुद्धता और गुणवत्ता का ध्यान जरूर ध्यान रखना है, ताकि ये आपकी स्किन को नुकसान न पहुंचाए।

गुलाब जल के फायदे

  • गुलाब जल से डार्क सर्कल्स दूर होती है ।
  • गुलाब जल (Rose Water) को आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • गुलाब जल से चेहरे की गंदगी दूर होती है ।
  • मुहासों की दिक्कत खत्म होती है।
  • गुलाब जल फेस पर जमे ऑयल को हटाने में मदद करता है और ऐसे बैक्टीरिया को पनपने से भी रोकता है।
  • धूप में घर से बाहर निकलने से पहले गुलाब जल लगा लिया जाए तो इससे धूप से स्किन को होने वाले नुकसान का असर कम होता है और इससे ठंडक भी महसूस होती है।
  • गुलाब जल का नियमित इस्तेमाल करते हैं तो चेहरे से झुर्रियां भी कम होने लगती हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments