Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना ने SSC Executive (IT) के पद पर महिलाओं और पुरुषों के लिए भर्ती निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 4 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की आखिरी डेट 20 अगस्त 2023 रखी गई गयी है। जनवरी 1999 और 2004 के बीच जन्मे उम्मीदवार इस पद के लिए https://www.joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त है। कुल 35 रिक्तियां हैं।
योग्यता
कक्षा 10 या 12 में कम से कम 60 प्रतिशत अंक और न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इनमें से किसी एक शैक्षणिक योग्यता वाला उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकता हैः
(ए) एमएससी/बीई/बीटेक/एमटेक (कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी/सॉफ्टवेयर सिस्टमध्साइबर सुरक्षाध्सिस्टम प्रशासन और नेटवर्किंग/कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग/डेटा एनालिटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)।
(बी) बीसीए/बीएससी (कंप्यूटर विज्ञानध्सूचना प्रौद्योगिकी) के साथ एमसीए।
जानें सिलेक्शन प्रोसेस
चयनित उम्मीदवारों को शुरू में दस साल के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन दिया जाएगा, जिसे दो-दो साल की दो शर्तों में न्यूनतम चार साल तक बढ़ाया जा सकता है।
आवेदन शुल्क
भारतीय नौसेना एसएससी आईटी रिक्ति 2023 आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार यदि आप आईटी ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदकों के ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस के बारे में किसी तरह के आवेदन शुल्क के बारे में नहीं बताया गया है। इसका मतलब है कि आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल फ्री है।
इस तरह से करें अप्लाई
- सबसे पहले आपको इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in पद पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको ऑनलाइन अप्लाई के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जहां पर आप का एप्लीकेशन फॉर्म होगा।
- अब उस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए सभी डिटेल्स को भरना होगा।.
- इसके बाद मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म को सेव कर लें।
- फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म की एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित जरूर रख लें।