Thursday, April 18, 2024
Homeलाइफस्टाइलMosquito: दूसरों से ज्यादा आपको ही क्यों काटते है मच्छर, जानिए कारण..

Mosquito: दूसरों से ज्यादा आपको ही क्यों काटते है मच्छर, जानिए कारण..

Mosquito: मच्छरों को कुछ व्यक्तियों से ज्यादा प्यार होता है. वह समझ नहीं पाते कि आखिर क्यों उसे अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा मच्छर काटते हैं. ऐसे लोगों के मच्छर पीछे ही पड़ जाते हैं. कई बार पार्क में टहलते हुए कुछ लोगों को इस तरह मच्छरों से सामना करना पड़ता है. दरअसल, कुछ लोगों में मच्छर के ज्यादा हमला करने के वाजिब कारण होते हैं. यदि आप भी मच्छर के ज्यादा शिकार होते हैं या आपको लगता है कि अन्य लोगों की तुलना में मच्छर आपको ज्यादा काटते हैं तो इन कारणों को समझना जरूरी है. इसके पीछे कई वजहें हो सकती है.

वेरीवेल हेल्थ के मुताबिक अध्ययन में पाया गया है कि करीब 20 प्रतिशत लोग इन मच्छरों के लिए मुफीद होते हैं. हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि जिसका खून मीठा होता है, उसे मच्छर ज्यादा काटते हैं लेकिन विज्ञान से इसका कोई लेना-देना नहीं है. हां इसके लिए आपका ब्लड टाइप जिम्मेदार हो सकता है. इसके अलावा कई अन्य कारण जिम्मेदार होते हैं.

मच्छर काटने के लिए जिम्मेदार कारण…..

पहनावा

अगर आपको ज्यादा मच्छर काटते हैं तो इसके लिए आपका पहनावा जिम्मेदार हो सकता है. रिसर्च के मुताबिक डार्क कलर मच्छरों को खूब भाता है, जो लोग डार्क कलर वाली शर्ट जैसे ग्रीन, ब्लैक और रेड पहनते हैं, उन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं. इसके बजाय पेस्टल, बेज, या यहां तक ​​​​कि सफेद जैसे हल्के रंगों का चयन करें.

कार्बन डाइऑक्साइड

मच्छर काफी दूर से कार्बन डाइऑक्साइड को महसूस कर सकते हैं. इसके अलावा, वे मनुष्यों द्वारा निकाले गए कार्बनडाइऑक्साइड को 5 से 15 मीटर (लगभग 16 से 49 फीट) की दूरी से सूंघ सकते हैं. ये दो संकेत उन्हें आपको ट्रैक करने में मदद करते हैं. इसलिए जो व्यक्ति ज्यादा कार्बनडाइऑक्साइड छोड़ते हैं उनके प्रति मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं.

तापमान और पसीना

गंध को सूंघने के लिए मच्छरों की नाक बहुत तेज होती है. उदाहरण के लिए, वे पसीने में उत्सर्जित लैक्टिक एसिड, अमोनिया और अन्य यौगिकों को सूँघ सकते हैं. ज्यादा एक्सरसाइज के कारण शरीर में लैक्टिक एसिड और गर्मी बढ़ जाती है. इसके अलावा, कुछ आनुवंशिक कारकों से भी शरीर में गंध रहती है. मच्छर इन गंधों को तेजी से सूंघ लेते हैं. इसके अलावा पसीने से जो बदबू निकलती है उससे भी मच्छर को गंध महसूस होती है.

प्रेग्नेंसी

कुछ अध्ययन में पता चला है कि गर्भावस्था मच्छरों की कुछ प्रजातियों को आकर्षित करती है. 2000 में अफ्रीका में एक अध्ययन में पाया गया कि गैर-गर्भवती लोगों की तुलना में गर्भवती महिलाओं के प्रति मच्छर दोगुने आकर्षित होते हैं. माना जाता है प्रेग्नेंट महिलाओं में मेटाबॉलिक रेट ज्यादा होता है. इस कारण भी मच्छर उन्हें ज्यादा काटते हैं. इसके अलावा मोटे लोगों में भी मेटाबोलिक रेट ज्यादा होती है.

किस ब्लड ग्रुप वालों को ज्यादा मच्छर काटते हैं

कई रिसर्च में यह बात साफ हो चुकी है कि ओ ब्लड ग्रुप वालों के प्रति मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं. दरअसल, मच्छरों को ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों का खून ज्यादा पसंद है, इस वजह से वह इन लोगों को सबसे पहले अपना टारगेट बनाते हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों का मेटाबॉलिक रेट ज्यादा होता है और यही वजह है कि मच्छर इनकी ओर सबसे तेज आकर्षित होते हैं.

शरीर की खुशबू भी आकर्षित करती है

मच्छर सिर्फ ओ ब्लड ग्रुप वालों की ही ओर आकर्षित नहीं होते, बल्कि वह उन लोगों की तरफ भी आकर्षित होते हैं जिनके शरीर से अलग प्रकार की खुशबू यहां महक निकल रही होती है. दरअसल, मच्छरों में सूंघने की गजब की क्षमता होती है, वह इंसान के शरीर से निकलने वाले लैक्टिक एसिड या अमोनिया के गंध को बखूबी पहचानते हैं. ऐसे में अगर आपका बॉडी ओडोर मच्छरों को पसंद आ गया तो वह सब को छोड़कर आपको ही काटेंगे.

इस वजह से सोते वक्त ज्यादा काटते हैं मच्छर

जब आप सो रहे होते हैं तब आपने नोटिस किया होगा कि मच्छर आपको घेर लेते हैं. जानते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है. दरअसल, जब आप सोते हैं तो आप सांसों के माध्यम से कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ रहे होते हैं और मच्छरों को कार्बन डाइऑक्साइड की बहुत अच्छी खासी पहचान होती है. मच्छर 10 से 15 मीटर की दूरी से भी कार्बन डाइऑक्साइड के स्त्रोत को पहचान लेते हैं और वह उसके करीब आने लगते हैं. यही वजह है कि सोते वक्त आपको मच्छर ज्यादा काटते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments