Natural Room Freshener: बरसात में घर की कितनी भी सफाई करें, लेकिन कुछ समय बाद घर से बदबू आने ही लगती है। क्योंकि बारिश का पानी हमारे घरों पर दीवारों पर गिरता है, जिसकी वजह से घर के कई हिस्सों में सीलन की समस्या पैदा हो जाती है। सीलन की वजह से घर में अजीब स्मैल आने लगती है, जो लोगों को काफी परेशान कर देती है। आज हम आपको बता रहे हैं कि बरसात के मौसम में घर से आने वाली बदबू को किस तरह खत्म किया जा सकता है। आप अगर अपने घर नेचुरल खूबदार बनाना चाहते हैं तो इस एसेंशियल ऑयल यूज कर सकते हैं।
प्राकृतिक रूम फ्रेशनर (Natural Room Freshener)
गुलाब के फूल
अगर आपके घर में भी गुलाब के फूल आते हैं तो आप इनसे नेचुरल रूम फ्रेशनर बना सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब की पत्तियों को गर्म पानी में उबाले। अब इसे ठंडा होने दें जब ये ठंडा हो जाए तो इसे स्प्रे बोलत में डाल दें। इसकी खुशबू काफी ज्यादा अच्छी होती हैं। आप चाहें तो अपने फेवरेट फूल का भी इसी तरह से नेचुरल रूम फ्रेशनर बना सकते हैं।
कॉफी बीन्स
घर के जिन हिस्सों में बारिश की वजह से बदबू आ रही है, वहां पर आप छोटे-छोटे खुले कंटेनर्स में कॉफी बीन्स भरकर रख दें। थोड़ी ही देर में उन जगहों की बदबू दूर हो जाएगी और घर में कॉफी की खुशबू फैल जाएगी। कॉफी बीन्स को इस मौसम में नेचुरल एयर फ्रेशनर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। घर को महकाने का यह सबसे आसान और असरदार तरीका है।
सिरका और बेकिंग सोडा
स्मैल को दूर करने के लिए सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले आप एक स्प्रे बोतल लें। उसमें सिरका भरें और फिर 1-2 चम्मच खाने का सोडा मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। आप इसमें थोड़ा नींबू भी मिला सकते हैं। अब इस मिक्सचर को आप घर की सभी जगहों पर स्प्रे करें। थोड़ी ही देर में स्मैल गायब हो जाएगी और अच्छी महक आने लगेगी।
लौंग और दालचीनी
अगर आपके घर में सीलन की बदबू आती है तो आप इन दोनों के इस्तेमाल नेचुरल रूम फ्रेशनर भी बना सकते हैं। इसके लिए आप दोनों चीजों को अच्छे से पानी में उबाल लें। फिर इसे ठंडा कर लें। जब ये अच्छे से ठंडा हो जाए तो स्प्रे बोतल में डाल दें। अब इससे अपने घर में स्प्रे कर लें।
मानसून की बदबू से छुटकारा पाने के लिए एसेंशियल ऑयल जैसे- लैवेंडर, लेमनग्रास और एप्पल सिनेमन को पानी में मिलाकर घोल तैयार कर लें। इसे आप स्प्रे बॉटल में भर लें और घर के हर कोने में छिड़काव कर दें। इससे एसेंशियल ऑयल की खुशबू आपके घर में फैल जाएगी और सीलन की बदबू दूर हो जाएगी।