NCL Recruitment 2023: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में मिनी रत्न कंपनी विभिन्न पदो के लिए बम्पर भर्ती निकली है। नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से विभिन्न पदों की 338 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एनसीएल की इस भर्ती में शॉवेल ऑपरेटर (ट्रेनी), डम्पर ऑपरेटर (ट्रेनी), सर्फेस माइनर ऑपरेटर (ट्रेनी), डॉजर ऑपरेटर (ट्रेनी), ग्रेडर ऑपरेटर (ट्रेनी) व अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन फॉर्म भरने से पहले आवेदन योग्यता व शर्तों के बारे में पूरी जानकारी के लिए विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड भर्ती के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, ऊपर दिए गए पदों के लिए कुल 338 रिक्तियां हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास मैट्रिक पास, एसएससी या हाईस्कूल परीक्षा पास होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास किसी राज्य के आरटीओ ऑफिस से हैवी मोटर वाहन (HMV) का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन की प्रमुख तिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि- 09-08-2023
आवेदन की अंतिम तिथि- 31-08-2023
आयुसीमा
नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की इस भर्ती में आवेदन के लिए 18 से 30 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी ही योग्य माने जाएंगे । अन्य आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देखना होगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी व विभागीय अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कराया जा सकता है।
वेतनमान : ट्रेनी के तौर पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियोंको 1502 प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। यानी करीब 30-40 हजार रुपए प्रतिमाह तक मिल सकते हैं।
चयन प्रक्रिया :
आवेदन पत्रों और योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों की छंटनी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए की जाएगी। इस परीक्षा के लिए टीए या डीए देय नहीं होगा। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे । आवेदन की अंतिम तिथि के बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।