Police Warders Vacancy: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से वार्डर/महिला वार्डर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट wbpolice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2023 तक है। इसके बाद अभ्यर्थी 29 अगस्त से 04 सितंबर तक अपने आवेदन पत्र संपादित कर सकेंगे।
आवेदन करने के बाद अगर किसी वजह से आवेदन में कोई गलती रह गई है तो 29 अगस्त से 4 सितंबर तक अपने आवेदन पत्र संपादित कर सकेंगे। 6 अगस्त यानी आज से आवेदन शुरू हो रहे हैं। कुल 130 पदों पर वैकेंसी निकली है, सिलेक्शन होने पर 22,700 रुपए से 58,500 रुपए महीना सैलरी मिलेगी।
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 साल से 27 साल रखी गई है। उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षण के अंतर्गत छूट का प्रावधान है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से माध्यमिक या इसके समकक्ष से माध्यमिक परीक्षा पास होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
पश्चिम बंगाल की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को छोड़कर सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 220 रुपए है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गके लिए आवेदन शुल्क 20 रुपए है।
इस तरह करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in पर जाएं।
- यहां रिक्रूटमेंट पर क्लि क कर पहले नोटिफिकेशन को देखें।
- होम पेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा।
- उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें।
- उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म को डाउनलोड करें।
- अंत में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।









