Friday, November 8, 2024
Homeलाइफस्टाइलRecruitment 2023: भारतीय डाक में 10वीं पास के लिए आवेदन करने का आज...

Recruitment 2023: भारतीय डाक में 10वीं पास के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन, जल्द करें आवेदन

Recruitment 2023: डाक विभाग में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया का आज यानी 23 अगस्त 2023 आखिरी दिन है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन रिक्तियों के लिए आवेदन न किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन पत्र में संपादन या सुधार विंडो 24 अगस्त से 26 अगस्त तक सक्रिय रहेगी।

पदों का विवरण

डाक विभाग की इस भर्ती के तहत कुल 30041 पद भरे जाएंगे।

  • अनारक्षित श्रेणी 13628 पद
  • ओबीसी 6051 पद
  • एससी 4138 पद
  • एसटी 2669 पद
  • ईडब्लूएस 2847 पद
  • पीडब्लूडी-ए 195 पद
  • पीडब्लूडी-बी 220 पद
  • पीडब्लूबी-सी 233 पद
  • PWD-DE 70 पद

आयु सीमा

डाक विभाग की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 10वीं गणित, स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में पास होना जरूरी है। उम्मीदवार को 10वीं तक स्थानीय भाषा में पढ़ा होना भी जरूरी है।
अन्य योग्यताएं: उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर का ज्ञान, साइकिल चलाना आना चाहिए।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 100 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, सभी महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी एससी/एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को सिस्टम जनरेटेड मेरिट सूची के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मेरिट सूची कक्षा 10 में प्राप्त अंकों के आधार पर चार दशमलव की सटीकता के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी।

वेतन

ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से 29,380 रुपये वेतन मिलेगा। जबकि सहायक ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM), डाक सेवक (Dak Sevak) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 24,470 रुपये वेतन मिलेगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन पत्र जमा करें।
  • आगे के उपयोग के लिए फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments