Sarkari Naukri: दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्ती (SSC Delhi Police Constable Notification) के लिए एसएससी अधिसूचना जारी हो गई है । इस बार ये भर्तियां 7547 पदों पर की जानी है। पदों की पूरी जानकारी, पात्रता, आयुसीमा, परीक्षा पैटर्न, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी से जुड़ी डिटेल्स नीचे चेक करें। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 अधिसूचना पीडीएफ, ऑनलाइन आवेदन लिंक और अन्य महत्वपूर्ण तिथियों से जुड़ी डिटेल्स नीचे चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन मोड से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 ही है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की विंडो 3 अक्टूबर से 4 अक्टूबर 2023 के बीच खुलेगी। लिखित परीक्षा में 14 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच होगी।
अधिसूचना जारी होने के साथ ही पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई हैI दिल्ली पुलिस भर्ती अधिसूचना के साथ ही रिक्ति, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुए हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव भर्ती परीक्षा 14 नवंबर से 5 दिसंबर 2023 के बीच ही होंगी।
- पुरुष और महिलाओं के लिए कितने कितने पद: कुल 7547 वैकेंसी में 4453 वैकेंसी ओपन कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है। 2491 पद ओपन कैटेगरी मेंमहिला अभ्यर्थियों के लिए है। करीब 600 पद एक्स सर्विसमैन के लिए आरक्षित हैं।
- आरक्षित और अनारक्षित पद- 7547 पदों मेंसेअनारक्षित वर्गमें 4555, एससी 1301, ईडब्ल्यूएस 810, ओबीसी 429 व एसटी के 452 पद शामिल हैं।
- शैक्षणिक योग्यता – 12वीं पास।
- आयुसीमा – 18 से 25 साल के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकतेहैं। एससी व एसटी को पांच वर्षऔर ओबीसी को तीन वर्षकी छूट मिलेगी।
- चयन – कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा मेंएक-एक अंक के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे एं । इनमेंसे 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान, 25 रीजनिंग, 15 न्यूमेरिकल एबिलिटी और दस प्रश्न कम्प्यूटर सेजुड़े होंगे। प्रत्येग गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग होगा। सेलेक्श की मेरिट लिखित परीक्षा में प्राप्तां कों से ही बनेगी। - कद काठी संबंधी योग्यता
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए लंबाई – कम सेकम 165 सेमी। छाती कम से कम 78 सेमी हो। 4 सेमी का फुलाव जरूरी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई – 170 सेमी, पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीना – 81 सेमी, फुलाकर – 85 सेमी
महिला अभ्यर्थी के लिए: लंबाई – 157 सेमी । महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम लंबाई – 157 सेमी
कांस्टेबल भर्ती के शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के नियम
- पुरुष: 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 14 फीट लंबी कूद, 3.9 फीट ऊंची कूद
महिला : 8 मिनट में 1600 मीटर दौड़, 10 फीट लंबी कूद, 3 फीट ऊंची कूदजिन अभ्यर्थियों के एनसीसी सी सर्टिफिकेट होगा, उन्हें 5 फीसदी मार्क्स , एनसीसी बी सर्टिफिकेट वालों को 3 फीसदी और एनसीसी ए सर्टिफिकेट वालों को दो फीसदी मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे। - आवेदन फीस : 100 रुपये। एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी है। फीस का भुगतान ऑनलाइन जैसेभीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड सेकिया जा सकता है। फीस भुगतान और किसी तरीके से नहीं होगा।
आवेदन प्रक्रिया
- इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आवेदन कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://delhipolice.gov.in/ पर जाना होगा या ऊपर बताए गए ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करना होगा।
- होमपेज पर “नया पंजीकरण” खोजें और उस लिंक पर क्लिक करें।
- वहां अपना पंजीकरण आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं जो आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक होंगे।
- एक बार जब आपका लॉगिन क्रेडेंशियल बन जाए, तो उन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
- लॉगइन करने के बाद आप आवेदन पत्र देख सकते हैं। फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें. भविष्य की समस्याओं से बचने के लिए कोई भी गलती न करने का प्रयास करें।
- सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपसे कुछ दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। अपनी स्कैन की गई तस्वीर और
- हस्ताक्षर के साथ विनिर्देशों के अनुसार सब कुछ अपलोड करें और “जारी रखें” विकल्प पर क्लिक करें।
- फॉर्म का एक बार फिर से पूर्वावलोकन करें। यदि सब कुछ सही है तो “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन जमा हो जाएगा। आप भविष्य के पत्राचार के लिए इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं।









