Skin Care Tips: होममेड फेस पैक से आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं। दही और चावल के पानी का फेस मास्क आपकी त्वचा को प्राकृतिक चमक देगा। यह फेस पैक आपके चेहरे पर टैनिंग, दाग-धब्बे और सनबर्न की समस्या से छुटकारा दिलाता है, तो आइए जानते हैं इसे चेहरे पर कैसे इस्तेमाल करें।
फेस पैक बनाने का तरीका
चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए स्किन केयर करना बहुत जरूरी होता है। स्किन केयर रूटीन में फेस पैक, फेस स्क्रब तक लगाने से त्वचा की गंदगी निकलती है। डेड स्किन सेल्स निकलने से चेहरे पर निखार आता है। दही से बने फेस पैक से त्वचा की केयर कर सकती है। दही से बने फेस पैक आपकी त्वचा की नेचुरल निखार देगा।
दही और टमाटर का फेसपैक
दही और टमाटर से बना फेस पैक लगा सकती है। टमाटर से स्किन को विटामिन ए, विटामिन के और विटामिन बी मिलता है। जिससे टैनिंग की समस्या दूर होती है। एक्स्ट्रा तेल हटता है। सनबर्न की समस्या दूर होती है। झुर्रियां भी कम होती है। वहीं दही त्वचा को हाइड्रेट रखता है। यह भी टैनिंग को कम करने की क्षमता रखता है।
कैसे बनाएं पैक
दही और टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए एक टमाटर पीसकर उसमें दो चम्मच दही मिला लें। चेहरा धोकर साफ कर लें। इसके बाद इस पैक को अच्छी तरह से पूरे चेहरे गर्दन और गले पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। इसके बाद आप अपना मॉइश्चराइजर लगा लें। कुछ घंटे तक चेहरे पर साबुन के इस्तेमाल से परहेज करें।
चावल के पानी का फेस मास्क
आधा कप भीगे हुए कच्चे चावल का पानी लेकर इसमें दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। फिर इसको अच्छी तरह से मिक्स कर फेस पैक की तरह से स्किन पर अप्लाई करें। इसको करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें, फिर सादे पानी से धो लें। इससे पिम्पल्स से भी निजात मिलेगी और स्किन पर ग्लो भी आएगा।
चावल के पानी को स्किन केयर में शामिल करने के लिए आप इसको किसी भी फेस मास्क में डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप बेसन में चावल का पानी मिलाकर लगाते हैं तो इससे आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों के निशान हल्के हो जाते हैं। इसके साथ ही चेहरे को नेचुरल ग्लों भी प्राप्त होता है।
दही और शहद का फेसपैक
दही और शहद का पैक भी आपके चेहरे पर लगाने से मुंहासे की समस्या से छुटकारा मिलता है। दही में विटामिन सी और लैक्टिक एसिड मौजूद होते हैं जो मुंहासे से लड़ने में मदद करते हैं। वहीं शहद में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा की लालिमा सूजन को दूर करने का काम करते हैं। दही स्किन को टोन करता है। चेहरे पर दही और शहद का मिश्रण लगाने से त्वचा गोरी और बेदाग नजर आती है। इसके अलावा फाइन लाइंस और झुर्रियों की समस्या भी कम होती है।
दही और शहद का फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच दही को एक चम्मच शहद के साथ मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।