Blue Color Outfit :स्टाइलिश दिखने के लिए आप अपने स्किन कलर और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही स्टाइलिंग करनी चाहिए।मॉडर्न और स्टाइलिश दिखने के लिए हम रोजाना ही अपने वार्डरॉब में कई तरह के बदलाव करना पसंद करते हैं। वहीं लगभग रोज ही कुछ न कुछ नया आपको मार्केट में देखने को मिल जाएगा।
आजकल ट्रेडिशनल आउटफिट के लिए ब्लू कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि खासकर रात के फंक्शन के लिए इस तरह का दरक कलर चुना जाता है।
चिकनकारी सूट
देखने में इस तरह का सूट काफी स्टाइलिश लुक देता नजर आ रहा है।इस तरह के सूट के साथ आप पर्ल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप बन हेयर स्टाइल चुनें और उसे सफेद रंग के गजरे से सजा लें। ऐसा करने से आपका लुक आकर्षक नजर आएगा।
वेलवेट लहंगा
इस तरह का लहंगा रात के फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं।इस तरह का लहंगे के साथ आप केवल हैवी इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। साथ ही ब्लाउज के लिए भी आप फुल स्लीव्स बनवा सकती हैं। साथ ही बालों के लिए ब्रेड वाले ओपन हेयर स्टाइल को आप चुन सकती हैं।
सीक्वेन साड़ी
देखने में इस तरह की साड़ी काफी रॉयल लुक देने में मदद करती हैं।इस तरह की साड़ी के साथ साटन फैब्रिक के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप अमेरिकन डायमंड को चुन सकती हैं।