केरल में 22 कैरेट सोने की कीमत सारे राज्य में एक समान

0
315

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी सोने एवं आभूषण की खरीद बिक्री करने वाली, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड के अधिकारियों तथा केरल गोल्ड एंड सिल्वर मर्चेंट एसोसिएशन के बीच एक निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के अनुसार 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने का मूल्य, केरल के सभी आभूषण विक्रेता एक ही दाम पर बेचेंगे। 
 मालाबार समूह के अध्यक्ष एमपी अहमद के अनुसार इससे राज्य में ग्राहकों के हितों की रक्षा होगी। सभी आभूषण विक्रेताओं के यहां 22 कैरेट सोने का एक ही मूल्य होगा। इससे ग्राहकों के बीच में मूल्य को लेकर पारदर्शिता बढ़ेगी। 
 उल्लेखनीय है, सोने की सबसे ज्यादा खपत करने वाला राज्य केरल है। देश में पहली बार इस तरह का निर्णय लिया गया है। केरल के नागरिक अपनी बचत को सबसे ज्यादा सोने के रूप में रखते हैं।