Transgender OPD: भारत की पहली ट्रांसजेंडर ओपीडी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शुरू की गई। इसका उद्घाटन राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल के निदेशक डॉ.अजय शुक्ला ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ट्रांसजेंडर समुदाय को बड़ा तोहफा मिला है। स्वास्थ्य देखभाल पहुंच की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए, दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल ने आज भारत के पहले ट्रांसजेंडर आउट पेशेंट विभाग (OPD) का उद्घाटन किया। अस्पताल परिसर के भीतर ट्रांसजेंडर मरीजों के लिए एक शौचालय की भी सुविधा प्रदान की गई है। यह टॉयलेट यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है कि ट्रांसजेंडर आरामदायक महसूस करें और अस्पताल आने के दौरान उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
स्पेशल OPD की शुरुआत
उद्घाटन समारोह का नेतृत्व आरएमएल अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय शुक्ला ने किया। बता दें कि अजय शुक्ला ने ट्रांसजेंडर समुदाय को समान स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के महत्व पर काफी जोर दिया है। डॉ. अजय शुक्ला ने कहा, ‘ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को हमारे अस्पताल की सेवाओं तक पहुंचने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। असुविधा और भेदभाव के डर के कारण, अस्पताल में उनकी संख्या बिल्कुल शून्य थी। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर, विशेष ओपीडी की शुरुआत की है।’
#WATCH | India's first transgender OPD was started in Delhi's Ram Manohar Lohia Hospital. It was inaugurated by Dr Ajay Shukla, Director of RML Hospital. pic.twitter.com/YmClGtxBxj
— ANI (@ANI) September 17, 2023
बता दें कि अस्पताल परिसर के भीतर ट्रांसजेंडर मरीजों के लिए एक शौचालय की सुविधा भी प्रदान की गई है। यह टॉयलेट यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है कि ट्रांसजेंडर व्यक्ति आरामदायक महसूस करें और अस्पताल आने के दौरान उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित ट्रांसजेंडर व्यक्तियों ने इस अग्रणी कदम के लिए आभार व्यक्त किया। ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों ने कहा, ‘हम इस पहल से बहुत खुश हैं। आज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हमारे लिए एक विशेष उपहार जैसा लगता है। पहले, हम अक्सर अस्पताल आने में झिझकते थे।’