Crime: इन दिनों लोगों की जिंदगी फिल्मों और वेब सीरीज से काफी प्रभावित होने लगी है. बीते दिनों ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक शख्स ने वेब सीरीज देखकर अपने फ़्लैट में ही गांजे की खेती करना शुरू कर दिया. पुलिस ने जब उसके फ़्लैट पर रेड मारी तो हैरान रह गई. आरोपी ने बताया कि उसने सबकुछ वेब सीरीज से सीखा था. अब ऐसी ही एक दूसरी कहानी बरेली से सामने आई है.
यहां एक महिला ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला ने शिकायत में कहा कि उसके पति ने अपना काम छोड़ दिया है. बेरोजगार पति दिनभर क्राइम बेस्ड धारावाहिक देखता है. इसके बाद उसे अलग-अलग तरह से प्रताड़ित करता है. ,महिला ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
पत्नी के घर पर ही रहता है पति
महिला ने पुलिस को अपनी दर्दभरी कहानी बताई. महिला ने बताया कि 2014 में उसकी शादी देवरिया के एक युवक से हुई. उस समय युवक बैंक में काम करता था. महिला भी अधिवक्ता है. कुछ समय बाद महिला के माता-पिता की मौत हो गई. इसके बाद महिला अपने पेरेंट्स के घर पर रहने लगी. शुरुआत में महिला का पति कभी-कभी बरेली आता था. इसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी और अपनी बीवी के घर पर ही रहने लगा. बस यही से मुसीबत शुरू हो गई.
दिनभर देखता है क्राइम सीरीज
महिला का कहना है कि उसका बेरोजगार पति दिनभर क्राइम पर आधारित प्रोग्राम देखता है. उसके बाद पत्नी को अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित करता है. महिला ने बताया कि अब उसका पति और ससुराल वाले उसे अपने मायके की संपत्ति बेचकर उन्हें पचास लाख देने की डिमांड कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसा ना करने पर उसे ससुराल में घुसने नहीं दिया जाएगा.