पहली बार 2000 में दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की नीलामी की गई थी। उस वक्त दाऊद की संपत्तियों की नीलामी की काफी चर्चा हुई थी। उसका आतंकी भय इतना ज्यादा था कि उसकी नीलामी होने वाली संपत्तियों की बोली लगाने के लिये कोई भी नीलाम स्थल तक पहुंचा था। अब खबर है कि आज मुंबई में दाऊद इब्राहिम की 5 प्रापर्टीज की नीलामी होने वाली है। इन संपत्तियों का बेस मूल्य 19 लाख रुपये रखा गया है इसका मतलब यह है कि बोली की शुरूआत इसी कीमत से होगी। बताया गया है कि यह सभी दाऊद इब्राहिम की पुश्तैनी संपत्तियां हैैं और खेती के लिये योग्य बतायी जाती हैैं। यह सारी प्रापर्टी महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में स्थित है। यह खबर मिली है कि दाऊद इब्राहिम की यह संपत्तियां वकील और शिवसेना के नेता अजय श्रीवास्तव खरीदेंगे। इससे पहले भी दाऊद इब्राहिम के उस घर की नीलामी हो चुकी है जिसमें दाऊद इब्राहिम का बचपन बीता था। यह घर मुंबाके गांव में स्थित है। जहां पर दाऊद की जिंदगी के शुरू के दिन गुजरे हैैं। वकील अजय श्रीवास्तव ने इससे पहले भी 2001 में दाऊद की कुछ दुकानों की बोली लगाई थी जिन मालिका हक उन्हें अभी मिलना बाकी। कानूनी विवाद के चलते यह प्रक्रिया अभी जारी है। शिवसेना के नेता अजय श्रीवास्तव को दाऊद पुश्तैनी घर का मालिकाना हक भी मिल सकेगा और सभी दस्तावेज उनके नाम पर ट्रांसफर हो सकते हैैं। ऐसी जानकारी भी मिली है कि अजय श्रीवास्तव दाऊद के इस पुश्तैनी घर में सनातन पाठशाला चलाने की योजना बना रहै हैैं। आज मुंबई में जिन संपत्तियों की नीलामी होने जा रही है वह सभी ऐसी संपत्तियां हैैं जिन्हें सरकार द्वारा स्मगलर्स एंड फॉरने एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट 1976 के तहत सीज किया गया था। बता दें कि हाल ही कुछ दिन पहले यह खबर काफी चर्चा में आयी था कि दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मार दिया गया है। दाऊद आजकल पाकिस्तान में है और शानौ शौकत के जीवन व्यतीत कर रहा है। पाकिस्तान सरकार ने उसे संरक्षण दे रखा है।
Contact Us
Owner Name: