Fake Sim : कहीं आप के आधार कार्ड से भी तो नहीं चल रही कोई फर्जी सिम, आपके नाम पर कितने सिम रजिस्टर्ड है, कहीं आप भी अगले शिकार तो नहीं है, यह आप घर बैठे आसानी से पता कर सकते हैं। आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं कुछ टिप्स जिसके मदद से आप यह आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके नाम से कितने नंबर रजिस्टर्ड है।
हर दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही है जिनमें लोग किसी ओर के नाम से रजिस्टर सिम का उपयोग कर बहुत बड़ी धोखाधड़ी तथा क्राइम को अंजाम देने वाली हरकतें कर रहें हैं। अब इस प्रकार की घटनाएं नहीं होगी। क्यों कि सरकार द्वारा इसके लिए बहुत ही बड़ा सिस्टम लॉन्च किया है जिस सिस्टम की मदद से आप यह भी चेक कर पाएंगे कि आप के नाम कितनी सिम रजिस्टर है और कितनी अभी तक एक्टिव है यह प्रक्रिया चेक करने के लिए आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है। आप सीधे अपने मोबाइल से चेक कर पाएंगे.
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन डॉट ने लॉन्च किया है tafcop पोर्टल
दूसरों के डिटेल्स का इस्तेमाल करके मोबाइल सिम कार्ड लेने और इसका गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिस को मध्य नजर रखते हुए सरकार के द्वारा अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन डॉट ने एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसका नाम tafcop है जिसकी मदद से आप आपके नाम से कितने मोबाइल रजिस्टर्ड है यह आसानी से पता कर सकते हैं। डिपार्टमेंट ने एक ऐसा टू लांच किया है जिस टूल की मदद से ऑनलाइन उन नंबरों से छुटकारा पा सकते हैं। जिन्हें वे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इस वेबसाइट के जरिए लोगों को यह जानने में मदद भी मिलेगी कि उनके नाम से कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं और इसी के साथ ही वहीं नंबर को ब्लॉक करने की भी रिक्वेस्ट आसानी से डाल सकते हैं।
अब नहीं कर पाएगा आप के नंबरों को कोई दूसरा इस्तेमाल
इसी के साथ कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें गैर कानूनी काम करने के लिए लोग चोरी-छिपे दूसरों के नाम से सिम निकलवा लेते हैं और उन को ब्लैकमेल करते हैं और धमकी जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं। अगर आपके अंदर ऐसा कोई भी डाउट है कि आपके नाम से मोबाइल नंबर से कोई गैर कानूनी काम कर रहा है तो आप इसे 5 मिनट में चेक कर सकते हैं कि आपके नाम से कितने सिम निकली हुई है और कितनी अभी एक्टिव है आप उसे 1 मिनट में डीएक्टिवेट भी करवा सकते हैं।
इसके सके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा कर यह यह स्टेप फॉलो करें-
--> सबसे पहले हमने जो इस लिंक पर क्लिक करना है या आप इस वेबसाइट (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/) पर जा कर भी कर सकते हैं।
--> उसके बाद आपको कोई भी अपना एक नंबर जो आपके नाम से रजिस्टर है वह एंटर करना है।
--> अब आपको इसके नीचे दिए हुए रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
--> रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके नाम से जितने भी मोबाइल नंबर एक्टिव है उनकी लिस्ट दिखाई देगी।
--> आपके नाम से कब सिम निकली हुई है कल एक्टिव हुई और कब बंद हुई है सब पता चल सकता है।
--> अगर आपके पहले कोई मोबाइल नंबर था और आप अब उपयोग नहीं कर रहे हैं अब कोई और उपयोग कर रहा है तो आप उन नंबरों को भी ब्लॉक करवा सकते हैं।