Bihar News: बिहार की राजधानी पटना से सटे पटनासिटी के बुंदेलटोली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में गणेश जी और नंदी के द्वारा दूध पीने की अफवाहों का बाजार गर्म है। आस्था कहिए या अंधविश्वास, सुबह जैसे ही गणेश जी और नंदी की मूर्ति के दूध पीने की खबर सामने आई प्राचीन शिव मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मंदिर कमेटी के सदस्य ने बताया कि लोग चम्मच में दूध लेकर गणेश जी की मूर्ति के पास रख रहे थे तो बार-बार चम्मच में दूध खत्म हो जा रहा था। यह बात फैलते ही भगवान को दूध का भोग लगाने के लिए यहां श्रद्धालुओं का तांता लग गया। गणेश जी के अलावा यहां नंदी जी के द्वारा भी दूध और जल ग्रहण किया जा रहा था। भगवान के द्वारा दूध और जल ग्रहण करने की बात सबसे पहले जय प्रकाश सिंह को पता चली। वैशाली जिले में रहने वाली जय प्रकाश की बड़ी बहन ने उन्हें फोन कर यह बात बताई। इसके बाद उन्होंने नंदी जी को लोटे से जल अर्पित किया। जय प्रकाश ने बताया कि लोटे में से दो चुल्लू जल नंदी जी के द्वारा ग्रहण किया गया। इसके बाद, उन्होंने अन्य लोगों को इस चमत्कार की सूचना दी।