Thursday, April 18, 2024
Homeदेशइसी हफ्ते होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में लिया जा सकता है...

इसी हफ्ते होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में लिया जा सकता है कि लाइटवेट जोरावर टैंक खरीदने पर निर्णय

नई दिल्ली । भारतीय सेना एलएसी पर चीन की सेना को करारा जवाब देगी। भारत अब एलएसी पर लाइट वेट जोरावर टैंक की तैनाती करने वाला है। 354 लाइटवेट जोरावर टैंकों को सेना में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया है। इस हफ्ते होने वाली उच्च स्तरीय बैठक में इसको लेकर फैसला हो सकता है। मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बने स्वदेशी टैंकों को खरीदने पर चर्चा होगी। रक्षा मंत्रालय इस सप्ताह के अंत में होने वाली बैठक में चीन सीमा पर तैनाती के लिए हल्के टैंकों के विकास के लिए सेना के एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा करने वाला है। 
सरकारी सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय की उच्च स्तरीय बैठक में मेक इन इंडिया के तहत इनमें से 354 टैंक खरीदने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। भारतीय सेना ने अपने फ्यूचर लाइट टैंक के लिए स्पेसिफिकेशंस जारी किए हैं जिसे जोरावर नाम दिया गया है। टैंक का नाम उस दिग्गज जनरल के नाम पर रखा गया है जिसने तिब्बत में कई सफल जीत का नेतृत्व किया जिस पर अब चीनी सेना का नियंत्रण है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि मध्यम युद्धक टैंकों द्वारा सामना की जाने वाली सीमाओं को पार करने और मैदानी अर्ध-रेगिस्तान और रेगिस्तान में इसके उपयोग के अलावा उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों (एचएए) सीमांत इलाकों और द्वीप क्षेत्रों में भारतीय सेना को सभी आकस्मिकताओं से लैस करने के लिए यह टैंक महत्वपूर्ण है। भारतीय सेना को परिचालन क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में टी-72 और टी-90 टैंकों को शामिल करना पड़ा जिससे विरोधी पर सामरिक आश्चर्य हुआ और उसे पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा। हालांकि टैंक मुख्य रूप से मैदानी और रेगिस्तानी इलाकों में संचालन के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments