अपने अग्रेसिवनेस के चलते हमेशा चर्चा में रहनेेवालेे विराट कोहली आईपीएल 4024 के पहले मैच में ही विवाद करते नजर आए। खिलाडियों में गरमागर्मी आम बात है, लेकिन गाली-गलौच हमेशा ही चर्चा में रहती है। दरअसल हुआ यूं कि न्यूजीलैंड के युवा और स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने आरसीबी के खिलाफ चेन्नई के लिए खेलते हुए आईपीएल में पदार्पण किया। और पदार्पण मैच में ही उन्होंने इतनी आक्रामक बल्लेबाजी की कि विराट कोहली उन्हें गाली देने के लिए मजबूर हो गए। ओपनिंग करने आए रविंद्र ने 15 गेंदों में ही 37 रनों की धूआंधार पारी खेली। किंग कोहली ने सरेआम रचिन रविंद्र के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया। रविंद्र ने पहले मैच में ही अपनी छाप छोड़ी। हालांकि उन्हें अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने अपने जाल में फंसा लिया और आउट कर दिया। वहीं जब रचिन रविंद्र आउट हुए तो बाउंड्री पर खड़े विराट कोहली का एग्रेशन सामने आया। उन्होंने बाउंड्री से खड़े-खड़े रचिन रविंद्र को डगआउट में जाने का इशारा किया। वहीं जिस तरीके से उन्होंने बोला, ऐसा लग रहा था कि उन्होंने अपशब्द का भी इस्तेमाल किया। विराट की यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब विराट मैदान में अपशब्द कहते नजर आए हैं। इससे पहले भी वे कई बार भावनाओं में विपक्षी खिलाडी से उलझ चुके हैं।
Contact Us
Owner Name: