LIC इंडिया एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आई है अगर आपने पहले कोई LIC की बीमा पॉलिसी ली थी और उसकी मैच्योरिटी पूरी होने से पहले ही किसी कारण से बीच में ही बंद कर दी है तो आप इसे चालू कर सकते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम ने बंद हो चुकी पुरानी पॉलिसी को फिर से शुरू करने के लिए एक कैंपेन की शुरुआत की है. यह 1 फरवरी से लेकर 24 मार्च तक चलेगा.
LIC की ओर से शुरू किए गए कैंपेन के तहत आप अपने LIC की पॉलिसी को रिवाइव करा सकते हैं. भारतीय जीवन बीम निगम की ओर से किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई है कि इस कैंपेन के दौरान प्रीमियम के लिए लेट फीस में छूट भी दी गई है. 1 लाख रुपये तक की लेट फीस के लिए 25 फीसदी और 3 लाख रुपये तक के प्रीमियम के मामले में 25 फीसदी तक की छूट है. वहीं 3 लाख से अधिक के प्रीमियम के लिए छूट 30 फीसदी होगा.
5 साल तक रिवाइव की जा सकती है पॉलिसी
LIC पॉलिसी अनपेड प्रीमियम की डेट से पांच साल तक शुरू की जा सकती है. वहीं योग्य NACH और BILL Pay रजिस्टर्ड पॉलिसी पर 5 रुपये की स्पेशल ऑफर लेट फीस लगाई जा सकती है. आप प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन तरीके और सरकारी बीमा कंपनी के कार्यालय जाकर या फिर एजेंट के माध्यम से कराया जा सकता है.
किसे नहीं मिलेगा इसका फायदा
सरकारी बीमा कंपनी की ओर से ये भी जानकारी दी गई है कि इस पॉलिसी का फायदा हाई रिस्क प्लान जैसे टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मल्टीपल रिस्क वाली पॉलिसीज को इसका फायदा नहीं मिलेगा. वहीं ऐसी पॉलिसी जो प्रीमियम भुगतान वाले टर्म में लैप्स हो चुकी हैं और रिवाइवल डेट तक टर्म पूरा नहीं हुआ है, उन्हें इसका लाभ मिलेगा.
बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम हर वर्ग के लिए पॉलिसी पेश कर चुकी है. LIC की ओर से बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए प्लान है. इन पॉलिसी के तहत सुरक्षा के साथ ही आप सेविंग भी कर सकते हैं.