Home देश PM Kisan Samman Nidhi Yojana: इस दिन आ सकती है 16वीं किस्त,...

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: इस दिन आ सकती है 16वीं किस्त, योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कराना होगा Registration, जानें पूरी प्रक्रिया

0
359

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश में करोड़ों किसानों को भारत सरकार हर साल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। देश में आज भी कई किसान गरीब हैं। इन लोगों को खेती करते समय कई तरह की आर्थिक दिक्कतें परेशान करती हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सरकार देश में आर्थिक रूप से कमजोर किसानों की आय में वृद्धि करना चाहती है। वर्तमान समय में देश में करोड़ों किसान भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी स्कीम का लाभ उठा रहे हैं। 15वीं किस्त नवंबर के महीने में आई थी। केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को सालभर में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह मदद तीन किस्तों में दी जाती है। किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिए जाते हैं।

पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त

15वीं किस्त का लाभ मिलने के बाद से देशभर के करोड़ों किसान 16वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं कि केंद्र सरकार कब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त को ट्रांसफर कर सकती है। ऐसे में आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।नवंबर के महीने में पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त आ चुकी है। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने झारखंड से 15वीं किस्त जारी की थी। अब किसानों को सम्मान निधि की 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इसकी तारीख को लेकर भी जानकारी सामने आई है। माना जा रहा है कि फरवरी से मार्च के बीच किसानों के अकाउंट में 16वीं किस्त आ जाएगी। फिलहाल, कोई ऑफिशियल डेट नहीं पता लगी है।

पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य

योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को बैंक अकाउंट की ई-केवाईसी जरूर करवानी होगी। इसके अलावा बैंक अकाउंट को एनपीसीआई से लिंक भी करवाना जरूरी है। इसके बाद किसानों के अकाउंट में रुपये भेजे जाएंगे।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • फिर किसान होमपेज पर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ पर क्लिक करें।
  • किसान भाई न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • किसान भाई Rural व Urban फार्मर का विकल्प चुनें।
  • अब किसान भाई आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद किसान भाई अपना राज्य सेलेक्ट करें।
  • अब आप ‘Get OTP’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद किसान भाई मोबाइल नंबर आए OTP को दर्ज करें।
  • अब किसान बैंक अकाउंट व अन्य डिटेल्स दर्ज करें।
  • अब किसान भाई सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद किसान भाई डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • फिर किसान भाई सेव बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसी के साथ बैंक अकाउंट को एनपीसीआई से लिंक भी करवाना होगा। इसी के बाद किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये की राशि जाएगी। इसके लिए 30 दिसंबर की तारीख तय की गई है। इस तारीख तक किसान ई-केवाईसी और एनपीसीआई लिंकेज जरूर करवा लें।