नई दिल्ली, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (73साल) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रविवार अलसुबह करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स अस्पताल पहुंचे और उपराष्ट्रपति धनखड़ का हालचाल जाना है।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति धनखड़ को सीने में दर्द और घबराहट होने की शिकायत के बाद रविवार तड़के करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई गई है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स पहुंचकर उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, एम्स जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
उपराष्ट्रपति धनखड़ को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में रखा गया है। डॉक्टर्स की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर बराबर नजर रखे हुए है। सूत्रों की मानें तो उपराष्ट्रपति धनखड़ की हालत स्थिर बनी हुई है। यहां बताते चलें कि रविवार सुबह के समय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एम्स पहुंचकर उपराष्ट्रपति धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल की थी।
पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति धनखड़ का हालचाल जानने पहुंचे एम्स
Contact Us
Owner Name: