Monday, March 10, 2025
Homeदेशपीएम मोदी ने नवसारी में कहा – मैं दुनिया का सबसे धनवान...

पीएम मोदी ने नवसारी में कहा – मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर है. यहां उन्होंने नवसारी में लखपति दीदियों से बातचीत की. नवसारी में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मेरी जिंदगी के अकाउंट में करोड़ों माताओं-बहनों का आशीर्वाद है, मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं. उन्होंने कहा कि नारी का सम्मान विकसित भारत की पहली सीढ़ी है. पीएम मोदी ने यहा एक जनसभा को भी संबोधित किया. इसके पहले वह खुली जीप में हेलीपैड से करीब 700 मीटर का रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे.

पीएम मोदी का यह कार्यक्रम महिला दिवस के मौके पर आयोजित हुआ. यही कारण है कि केवल महिला पुलिसकर्मियों का सिक्योरिटी कवर तैनात किया गया है. ऐसा देश में पहली बार हो रहा है.

मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति-मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज इस दिन, मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं. जब मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं, तो कई लोगों के कान खड़े हो जाएंगे. आज पूरी ट्रॉल सेना मैदान में उतर जाएगी, लेकिन मैं फिर भी दोहराऊंगा कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं.

मेरी जिंदगी के अकाउंट में करोड़ों माताओं, बहनों-बेटियों का आशीर्वाद है और ये आशीर्वाद निरंतर बढ़ता जा रहा है, इसलिए मैं कहता हूं कि मैं दुनिया का सबसे धनवान व्यक्ति हूं.

आज का दिन महिलाओं को समर्पित- पीएम
पीएम मोदी ने जनसभा को संबाेधित करते हुए कहा किआज महिला दिवस का ये दिन, गुजरात की मेरी मातृभूमि और इतनी बड़ी संख्या में माताओं, बहन-बेटियों की ये उपस्थिति, इस विशेष दिन… आपके इस प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं मातृशक्ति को सिर झुकाकर नमन करता हूं.

पीएम ने कहा कि आज यहां गुजरात सफल और गुजरात मैत्री, इन दो योजनाओं का शुभारंभ भी हुआ है. अनेक योजनाओं के पैसे भी महिलाओं के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं. मैं इसके लिए भी आप सभी को बधाई देता हूं. आज का दिन महिलाओं को समर्पित है.

उन्होंने आगे कहा कि आज भारत women led development की राह पर चल पड़ा है. हमारी सरकार महिलाओं के जीवन में सम्मान और सुविधा दोनों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. हमने करोड़ों महिलाओं के लिए शौचालय बनवाकर उनका सम्मान बढ़ाया है. हमने करोड़ों महिलाओं के खाते खुलवाकर बैंकिंग से जोड़ा है. हमने उज्ज्वला सिलेंडर देकर उन्हें धुएं जैसी तकलिफों से बचाया है.

आज समाज के स्तर पर, सरकार के स्तर पर, बड़ी-बड़ी संस्थाओं में महिलाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा तरजीह दी गई है. राजनीति का मैदान हो या खेल का मैदान, न्यायपालिका हो या फिर पुलिस… देश के हर सेक्टर में, हर आयाम में महिलाओं का परचम लहरा रहा है.

देश की आत्मा नारी के सशक्तिकरण में- मोदी
पीएम मोदी ने सभा में कहा कि गांधी जी कहते थे कि देश की आत्मा ग्रामीण भारत में बसती है. आज मैं उसमें एक पंक्ति और जोड़ता हूं कि ग्रामीण भारत की आत्मा ग्रामीण नारी के सशक्तिकरण में बसती है. इसलिए हमारी सरकार ने महिलाओं के अधिकारों को, महिलाओं के लिए नए अवसरों को बड़ी प्राथमिकता दी है.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group