Saturday, July 27, 2024
Homeदेशपीएम मोदी ने काजीरंगा में हाथी पर बैठकर की जंगल सफारी, देखे...

पीएम मोदी ने काजीरंगा में हाथी पर बैठकर की जंगल सफारी, देखे विडियो

पीएम मोदी ने शनिवार सुबह असम के काजीरंगा नेशनल पार्क एवं टाइगर रिवर्ज में हाथी और जीप की सवारी की। पीएम मोदी ने नेशनल पार्क में तीन हाथियों को उनका मनपसंदीदा खाना गन्ना भी खिलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क में जानवरों की सुरक्षा में तैनात महिला फॉरेस्ट गार्ड से मुलाकात भी की है। पीएम मोदी ने यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल की अपनी पहली यात्रा की तस्वीरों को शेयर भी किया।

पीएम मोदी को सुबह-सुबह जीप में बैठकर काजीरंगा नेशनल पार्क में जाते हुए देखा गया। इस दौरान उनके साथ वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। नेशनल पार्क की डायरेक्टर सोनाली घोष समेत अन्य वन विभाग के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को यहां मौजूद जानवरों की जानकारी दी। पीएम मोदी अपने साथ कैमरा लेकर भी पहुंचे थे, जिसके जरिए उन्होंने सुबह-सुबह खूबसूरत दिखने वाले नेशनल पार्क के कई हिस्सों की तस्वीरों को क्लिक किया। उन्होंने जानवरों की तस्वीरें भी खीचीं।

जंगल सफारी करते हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी की जंगल सफारी का एक वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें वह जीप में बैठकर पार्क में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस काफिल में दो से तीन जीप नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी हाथी पर बैठकर नेशनल पार्क के जानवरों को निहार रहे हैं।पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क के अपने दौरे पर हाथियों को खाना भी खिलाया। प्रधानमंत्री की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी तस्वीरें शेयर की गईं, जिसमें उन्हें तीन हाथियों को गन्ना खिलाते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने इनके नाम भी बताए हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘लखीमाई, प्रद्युम्न और फूलमाई नाम के हाथियों को गन्ना खिलाया। काजीरंगा गैंडों के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां पर कई अन्य प्रजातियों के साथ-साथ हाथियों की भी बड़ी संख्या है।’

महिला फॉरेस्ट गार्ड से पीएम ने की मुलाकात

जंगल सफारी पूरी करने के बाद पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क में तैनात महिला फॉरेस्ट गार्ड से भी मुलाकात की। उन्होंने नेशनल पार्क की सुरक्षा के लिए महिलाओं के प्रति सम्मान जाहिर किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘वन दुर्गा के साथ चर्चा की। महिला फॉरेस्ट गार्ड की टीम जो संरक्षण प्रयासों में सबसे आगे हैं, बहादुरी से हमारे जंगलों और वन्यजीवों की रक्षा कर रही हैं। हमारी प्राकृतिक विरासत की सुरक्षा में उनका समर्पण और साहस वास्तव में प्रेरणादायक है।’

पीएम मोदी के काजीरंगा ट्रिप की कुछ अनदेखी तस्वीरें देखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काजीरंगा नेशनल पार्क के दौरे की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसमें उन्हें हाथी पर बैठकर सवारी करते हुए देखा जा सकता है।पीएम मोदी ने बताया है कि काजीरंगा जाकर उन्हें कैसा लगा। पीएम ने कहा, ‘आज सुबह मैं असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में था। हरी-भरी हरियाली के बीच मौजूद यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल एक सींग वाले गैंडे सहित विविध वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध है।’प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं आप सभी से काजीरंगा नेशनल पार्क की यात्रा करने और इसकी सुंदरता का अनुभव करने का आग्रह करूंगा। यह एक ऐसी जगह है, जहां हर यात्रा आत्मा को समृद्ध करती है और आपको असम के दिल से गहराई से जोड़ती है।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments