बिजली को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर सीधा वार

0
16

पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती से आज बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है. देश बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इस रफ्तार में देश का हर हिस्सा शामिल है. हर राज्य को प्राथमिकता दी जा रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास के लिए बिजली उत्पादन जरूरी है. देश अपने उर्जा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है. 21वीं सदी में जिस देश को तेजी से विकास करना है, उसे अपने यहां बिजली उत्पादन बढ़ाना ही होगा. इसमें सबसे सफल वही देश होंगे, जो स्वच्छ ऊर्जा में आगे रहेंगे इसलिए हमारी सरकार स्वच्छ ऊर्जा के अभियान को जनआंदोलन बनाकर आगे बढ़ा रही है.

2014 से पहले तक घंटों तक बिजली नहीं रहती थी
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने विकास का काम नहीं किया. उसने बिजली के महत्व पर ध्यान ही नहीं दिया. 2014 से पहले तक घंटों तक बिजली नहीं रहती थी. जब 2014 में आपने मुझे सेवा का अवसर दिया और जब मैंने दायित्व संभाला, तब भारत के 2.5 करोड़ घर ऐसे थे जहां बिजली का कनेक्शन नहीं था. 2014 में हमने इन हालातों को बदलने का संकल्प लिया और हमने देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई.

कांग्रेस राज में राजस्थान पेपर लीक का केंद्र बन गया
पीएम मोदी ने कहा कि हमने 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया और जहां-जहां तार पहुंचे, वहां बिजली भी पहुंची. इससे लोगों की जिंदगी आसान हुई और नए-नए उद्योग भी स्थापित हुए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में राजस्थान में पेपर लीक होता था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जल जीवन मिशन को भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया था. महिलाओं पर अत्याचार चरम पर था और बलात्कारियों को संरक्षण दिया जा रहा था. कांग्रेस सरकार में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ जैसी जगहों पर अपराध और अवैध शराब का कारोबार खूब पनपा. जब आपने बीजेपी को मौका दिया, तब हमने कानून व्यवस्था को मजबूत किया और विकास परियोजनाओं में तेजी लाई.

आज पूरा भारत GST उत्सव मना रहा
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा भारत जीएसटी उत्सव मना रहा है. जीएसटी रिफॉर्म से लोगों को फायदा हुआ है. उपयोग की सारी चीजें अब सस्ती हो गई हैं. 2017 में हमने GST लागू कर देश को टैक्स और टोल के जंजाल से मुक्ति दिलाई. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा एक और लक्ष्य है कि हम किसी और पर निर्भर न रहें, यह बहुत आवश्यक है. इसका रास्ता स्वदेशी के मंत्र से जाता है और इसलिए हमें स्वदेशी के मंत्र को कभी नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें वही सामान खरीदना चाहिए जिसमें हमारी मिट्टी की खूशबू हो या स्वदेशी हो.