Saturday, December 9, 2023
Homeदेशदिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में - केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण...

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में – केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

नई दिल्ली । दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। शनिवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक  447 रहा। हालांकि आज बाद में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी से बहुत खराब श्रेणी में पहुंचकर थोड़ा सुधरा। शहर के 37 निगरानी स्टेशनों में से 30 में शाम 6 बजे एक्यूआई 400 अंक से नीचे दर्ज किया गया।
 केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  ने कहा है कि गंभीर एक्यूआई दर्ज करने वाले क्षेत्रों में बवाना (406), जहांगीरपुरी (404), नरेला (408), आरकेपुरम (403) और सोनिया विहार (407) शामिल हैं। नोएडा (354), गुरुग्राम (353), फरीदाबाद (328), गाजियाबाद (315) और ग्रेटर नोएडा (308) में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में रहा।
एक्यूआई 400 से ऊपर हो तो इसे गंभीर माना जाता है और यह स्वस्थ लोगों को प्रभावित कर सकता है। गंभीर बीमार लोगों को यह अधिक प्रभावित कर सकता है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 24 घंटे के औसत पीएम 2.5 कंसंट्रेशन को 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक सुरक्षित माना जाता है।
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले दो-तीन दिनों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने या हल्का कोहरा छाने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि शाम 5.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 73 प्रतिशत थी।
प्रदूषण के खतरनाक स्तर के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बच्चों की सुरक्षा के लिए शनिवार से प्राथमिक स्कूल बंद करने की घोषणा की है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments