Saturday, December 2, 2023
Homeदेशज्वेलरी शॉप से चूहे ने चुराया डायमंड नेकलेस, देखिए चोरी का VIDEO...

ज्वेलरी शॉप से चूहे ने चुराया डायमंड नेकलेस, देखिए चोरी का VIDEO…

Video : एक गजब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक चूहा बड़ी ही शातिरता से हीरे का हार चुराने में कामयाब हुआ 30 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चूहा ऊपर के कूद कर आया और डिस्प्ले पर लगे डायमंड सेट पर बैठ गया। इतना ही नहीं चूहे ने नेकलेस को डिस्प्ले से निकाला और तुरंत वहां से गायब हो गया।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो IPS ऑफिसर हिंगणकर ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा- अब ये चूहा डायमंड का नेकलेस किसके लिए ले गया होगा। वीडियो को अब तक 90 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- हार अपनी पत्नी चुहिया के लिए ले गया होगा, तो वहीं एक ने लिखा कि चुहिया काफी डिमांडिंग होगी। कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि चूहा वैलेंटाइन डे की तैयारी कर रहा है। हालांकि, एक यूजर ने कहा कि अच्छा है CCTV ने रंगे हाथ पकड़ लिया नहीं तो कोई बेगुनाह बदनाम होता।

चेक किया CCTV, चूहा निकला चोर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो केरल के कासरगोड में एक ज्वेलरी शोरूम का बताया जा रहा है। शोरूम में कई सारे डायमंड सेट डिस्प्ले पर लगे हुए हैं। एक दिन शोरूम के मालिक की नजर खाली डिस्प्ले पर पड़ी तो पता चला कि यहां से नेकलेस गायब है। इसके बाद CCTV चेक किए गए तो चूहे के चोरी करने की घटना सामने आई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments