शिवाजी महाराज के 12 किले यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल, PM मोदी ने दी बधाई

0
12

मुंबई: महाराष्ट्र को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े 12 ऐतिहासिक किलों को अब यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कर लिया गया है. ये किले मराठा साम्राज्य की मजबूत सैन्य रणनीति और वास्तुकला का प्रतीक माने जाते हैं. इस बीच अब इसपर प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि इस सम्मान से हर भारतीय गदगद है.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ” इस उपलब्धि और सम्मान से सभी भारतीय गदगद हैं. इन भव्य मराठा सैन्य परिदृश्यों में कुल 12 ऐतिहासिक किले शामिल हैं जिनमें से 11 महाराष्ट्र में स्थित हैं, जबकि एक तमिलनाडु में स्थित हैं. जब हम मराठा साम्राज्य के गौरव की बात करते हैं, तो यह केवल एक साम्राज्य नहीं, बल्कि एक ऐसी विरासत है जो सुशासन, अद्वितीय सैन्य रणनीति, सांस्कृतिक समृद्धि और सामाजिक न्याय की मिसाल रही है.”

पीएम मेदी ने किया लोगो से आह्वान
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “इसके महान शासक हमें यह सिखाते हैं कि अन्याय चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके आगे न झुकने के अपने साहस से हमें प्रेरित करते हैं. मैं सभी से आह्वान करता हूं कि वे इन ऐतिहासिक किलों को देखने और मराठा साम्राज्य की गौरवशाली विरासत को नज़दीक से जानने का अनुभव करें.” प्रधानमंत्री मोदी का मराठा साम्राज्य पर यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब मराठी पहचान से जुड़ा विवाद बढ़ रहा है, और कुछ समूह इसे हिंदी बनाम मराठी के मुद्दे में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. एक खास उपलब्धि यह रही कि पुरातत्व विभाग द्वारा पुरातत्व लैंडस्केप को वर्ल्ड हेरिटेज साइट लिस्ट में दिखाया गया है.

पुरातात्विक परिदृश्य को विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया गया, जिसे ट्वीट किया गया है. इसके तहत, समृद्ध स्ट्रॉबेरी भाषा, उसकी संस्कृति, सामाजिक न्याय और जागरूकता के बेहतरीन मॉडल को विशेष रूप से उजागर किया गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि मराठा मिलिट्री लैंडस्केप्स को वैश्विक मान्यता मिलना पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है.