Friday, March 31, 2023
Homeदेश पुलिस को चैलेंज कर नाबालिग करता था वारदात, पुलिस ने पकड़ा

 पुलिस को चैलेंज कर नाबालिग करता था वारदात, पुलिस ने पकड़ा

नई दिल्ली , दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक नाबालिग को पकड़ा है। जो खुद पर केस दर्ज करवाने के लिए वारदात करता था। इस नाबालिग के गिरोह में कई नाबालिग तथा बालिग अपराधी भी हैं। बालिग हैं। पुलिस को चैलेंज करने के लिए इंस्टाग्राम पर आईडी बनाते थे। यह नाबालिग अपराधी बनने के कई योजनाएं बनाते थे जिनमें मकोका कोई धारा 307 में तो कोई धारा 302 में अपराध करने की पुलिस को पूर्व सूचना देते थे। यही नहीं, इन्होंने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं जैसे मकोका, 302 व 307 में नाम से आईडी बना रखी थी।
 वारदात से एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खुलेआम पुलिस को चुनौती देते थे कि अगले दिन वह वारदात करने जा रहे हैं? ऐसा कर वह एक तरह से पुलिस व पूरे सिस्टम को चुनौती देने का दुस्साहस भी करते थे। इन्होंने दो दिन पहले एक व्यक्ति की हत्या करने का लाइव किया था।  पुलिस ने नाबालिग को वारदात करने के पूर्व पकड़ लिया इसलिए उस व्यक्ति की हत्या होने से बच गई। इस नाबालिग अपराधी के
 बालिग होने में सिर्फ 18 दिन बचे हैं। 
आरोपी नाबालिग और उसके साथी जरा जरा सी बात पर लोगों को गोली मार देते थे।  पिछले कुछ दिनों में इन्होंने इंस्टाग्राम पर लाइव वारदात की हैं। खास बात यह है, कि यह बॉलीवुड मूवी शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्मों से प्रभावित थे। गैंग का मास्टरमाइंड लारेंस बिश्नोई से प्रभावित बताया गया है। यह नाबालिग अपराधी पुलिस पर भी फायरिंग कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group