Sunday, May 19, 2024
Homeखबरेंशराबी ड्राइवर की लापरवाही से आठ बच्चों की मौत, छुटटी के दिन...

शराबी ड्राइवर की लापरवाही से आठ बच्चों की मौत, छुटटी के दिन भी लगा था स्‍कूल

महेंद्रगढ़। स्‍कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते हरियाणा के महेंद्रगढ जिले के कनीना उपमंडल के उन्‍हांनी गांव में आठ बच्‍चों की मौत हो गई है, वहीं 25 घायल हैं। सूत्रों की मिली जानकारी के मुताबिक बस का ड्राइवर शराब के नशे में वाहन चला रहा था। नशे की हालत में वाहन चलाने के चलते ड्राइवर ने स्‍कूल बस पेड से जा टकराई, जिससे खबर लिखे जाने तक आठ बच्‍चों की मौत की सूचना मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बस में करीब 33 बच्चे सवार थे गुरुवार को सरकारी छुट्टी होने के बावजूद स्कूल खुला हुआ था बस प्राइवेट स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की थी। घटना में लगभग 25 बच्‍चेे घायल हैं। इनमें से कुछ बच्‍चों को गंभीर चोटे आई हैं, जिनका इलाज अस्‍पतला में चल रहा है। शराब के नशे में ड्राइवर ने पेड़ में सीधी टक्कर मार दी, जिसके चलते बस पलट गई इसके बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। एक्‍सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने बच्चों को बसों से बाहर निकाला। प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों को अस्पताल भिजवाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों को रोहतक पीजीआई और महेंद्रगढ़ भेजा गया है।

छुटटी के दिन भी संचालित हो रही थी स्‍कूल

गुरुवार को ईद के चलते देशभर में छुटटी है, लेकिन हरियाणा के नरेला जिले में स्थित जीएल पब्लिक स्‍कूल की बस से बच्‍चे पढाई करने के लिए स्‍कूल जा रह थे। यहां छुटटी के दिन भी स्‍कूल लगा था। प्रशासन बस हादसा सहित स्‍कूल संचालक को लेकर अब जांच कर रहा है। प्रशासन ने कहा, बच्‍चों की मौत पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और प्रशासनिक लापरवाही बर्दाश्‍त के बाहर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments