Saturday, July 27, 2024
Homeखबरेंकुलपति सुनील कुमार पुलिस गिरफ्त में

कुलपति सुनील कुमार पुलिस गिरफ्त में

भोपाल। गुरुवार को राजीव गांधी प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय आरजीपीवी के तात्‍कालिन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता को 19.48 करोड़ रुपए के एफडी घोटाला मामले में पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आजीपीवी के एफडी घोटाले में सुनील कुमार मुख्‍य आरोपी हैं। इनके अलावा पांच अन्‍य पर भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एक माह पहले इस मामले में एफआइआर दर्ज होने के बाद तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता गायब हो गए थे। उनकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 30000 रुपए का ईनाम घोषित किया था। इससे पूर्व दो दिन पहले उनके खिलाफ तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा निलंबन की कार्रवाई भी की गई थी। एफआइआर दर्ज होने के बाद न्यायालय में उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसी मामले में तत्कालीन कुलसचिव को एफआइआर दर्ज होने के बाद ही निलंबित कर दिया गया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी ने कुलपति को निलंबित करने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद मंगलवार को शासन ने कुलपति प्रो. गुप्ता को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया था। गुप्‍ता की गिरफ़तारी से पुलिस को कुछ अहम जानकारियां मिलने की उम्‍मीद जगी है। सूत्रों के मुताबिक इस घोटाले में गुप्‍ता की गिरफ़तारी से अन्‍य नामों का भी खुलासा हो सकता

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments