छिंदवाड़ा। एक ओर जहां छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ के करीबियों को अपने पाले में लाकर खुश हो रही थी, वहीं चुनाव से ठीक पहले मतदान दिवस दिन बडा खेला हो गया। छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके नकुलनाथ के पक्ष में मतदान करने का विडियो जारी कर भाजपा से पलटी मार दी है। मतदान के दिन सुबह लगभग एक पखवाडे पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके मतदान से ठीक पहले वीडियो संदेश जारी कर कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के पक्ष में मतदान करने की अपील कर दी। छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके का वीडियो संदेश सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के लिए वोट मांग रहे हैं। महापौर विक्रम अहाके ने कहा कि मैं उस व्यक्ति को धोखा नहीं दे सकता, जिसने छिंदवाड़ा का विकास किया है। विक्रम अहाके ने जारी वीडियो में कहा कि बीजेपी में जाने के बाद से मैं घुटन महसूस कर रहा था। मतदाताओं से क्षमा मांगते हुए कहा, हाथ जोड़कर विनती करता हूं की छिंदवाड़ा के भविष्य के लिए आप सब नकुलनाथ जी को वोट करें। अब देखना यह है कि आगे क्या होता है।
छिंदवाड़ा में खेला, विक्रम अहाके ने मारी पलटी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: