Monday, July 28, 2025
Home Blog Page 2862

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, हमारी बहनों का उत्साह बढ़ाने के लिए आए हैं पीएम मोदी

0

श्योपुर    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने के बाद हेलिकॉप्टर से करहाल (श्योपुर) पहुंचे। वे यहां महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में शामिल हुए। यहां प्रधानमंत्री 'प्रधानमंत्री कौशल विकास' योजना के तहत चार कौशल केंद्रों का उद्घाटन करेंगे। ये योजनाएं विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के लिए काम करेंगी ग्वालियर-चंबल संभाग में स्व-सहायता समूहों से जुड़ी 1 लाख महिलाओं के इस सम्मेलन में शामिल होने का दावा है। हर कोई आदिवासी रंग में रंगा नजर आ रहा है। आदिवासी वेशभूषा और आदिवासी नृत्य करते हुए लोग कार्यक्रम में पहुंचे।केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्योपुर आने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार मानते हुए कहा- ये श्योपुर जिला बहुत ही छोटा है। लेकिन, प्राकृतिक संपदा से पूरी तरह परिपूर्ण है। इस जिले में दो विधानसभा हैं। इस क्षेत्र में जंगल हैं। शिव भगवान के कई मंदिर हैं, इसी कारण इसे श्योपुर नाम दिया गया है। आज गांव के गरीब किसनों से मिलने के लिए, हमारी बहनों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हैं। श्योपुर में अभयारण्य बनाने के लिए लोग विस्थापित हो गए, इंतजार करते रहे क्षेत्र आगे बढ़ेगा। लेकिन, ये इंतजार ही रहा। 2014 में पीएम मोदी ने पद संभाला। इसके बाद उनसे अनुरोध किया। पीएम मोदी ने कहा- हम श्योपुर चलेंगे तो खाली हाथ नहीं चलेंगे। जब पहुंचेंगे तो चीते के साथ ही इस अभयारण्य का शुभारंभ करेंगे।

मंच पर सिर्फ PM मोदी का फोटो

करहाल के मॉडल स्कूल ग्राउंड में आयोजित सम्मेलन के लिए पांच डोम बनाए गए हैं। मुख्य बड़े डोम के अलावा चार छोटे डोम हैं। यहां बने मंच में एक फ्लैक्स लगाया गया है, जिसमें सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो है।

प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

दोपहर 2.15 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
दोपहर 2.20 बजे दोपहर को ग्वालियर से रवाना होंगे।

PM मोदी ने कूनो में छोड़े चीते

भारत का 70 साल का इंतजार शनिवार को खत्म हुआ। नामीबिया से आए 8 चीतों ने भारत की सरजमीं पर पहला कदम रखा। कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉक्स खोलकर तीन चीतों को क्वारैंटाइन बाड़े में छोड़ा। रिकॉर्डेड भाषण में PM मोदी ने चीते भेजने के लिए नामीबिया का आभार माना। 

डीजल और एटीएफ का निर्यात हुआ सस्ता

0

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन, एविएशन टरबाइन फ्यूल एवं डीजल के निर्यात पर विंडफॉल टैक्स और निर्यात शुल्क में बड़ी कमी का ऐलान किया। यह ऐसे समय पर किया गया है, जब कच्चे तेल की कीमत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी गिरावट देखी गई है।केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन पर विंडफॉल टैक्स 13,300 रुपये प्रति टन से घटाकर 10,500 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। इसके साथ डीजल के निर्यात पर टैक्स 13.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 8.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।एटीएफ के निर्यात पर टैक्स 9 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। नई दरें 17 सितंबर से लागू कर दी गई है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में पिछले दिनों बड़ी गिरावट देखी गई है। इसके कारण सितंबर में कच्चे तेल की खरीद का औसत भाव 92.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है, जोकि अगस्त में 97.4 डॉलर प्रति बैरल था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगस्त के बाद ही कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिसके कारण कच्चे तेल का भाव पर 92 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है।

पांढुर्ना से सौंसर जा रही बस खाई में पलटी, एक दर्जन से ज्‍यादा यात्री घायल

0

छिंदवाड़ा ।   सौंसर-पांढुर्ना मार्ग पर एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 13 यात्रियों के घायल होने की खबर है। इनमें से तीन को गंभीर चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है। तेज रफ्तार बस मोहगांव के समीप सड़क से उतरते हुए नीचे गड्ढे में जा घुसी तथा पेड़ से टकरा गई थी। घटना स्थल से मोहगांव थाना नजदीक होने से तत्काल मोहगांव पुलिस टीम तथा 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सौंसर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया था। मोहगांव थाना में पदस्थ एसआइ हल्के सिंह अहिरवार ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे सौंसर से पांढुर्ना मार्ग पर नीलकमल बस यात्री लेकर सौंसर की ओर आ रही थी। मोहगांव के आगे अचानक स्टेयरिंग फेल होने से बस सड़क से नीचे उतर गई तथा पेड़ से टकराते हुए पलट गई। इससे बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए जिन्हें सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। तीन यात्रियों को गंभीर चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है। दो स्कूली बच्चे भी इस दुर्घटना में घायल हुए है। मोहगांव पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराया तथा उनके बयान दर्ज किए। वहीं पुलिस ने बस हादसे के बाद जांच शुरू कर दी है।

बस की फिटनेस पर सवाल

प्रमुख मार्गों को छोड़कर अन्य रास्तों पर चलने वाले यात्री वाहनों की फिटनेस पर सवाल खड़े होते रहे है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जो बस हादसे का शिकार हुई है, वह अनफिट थी। जिसकी संभवत: कभी भी परिवहन विभाग द्वारा जांच नहीं की गई। सौंसर से मोहगांव होते हुए पांढुर्ना जाने वाले मार्ग पर कंडम वाहन संचालित होते है। जब भी परिवहन विभाग की जांच की जाती है तो इन बसों को कुछ समय के लिए रोक दिया जाता है। धीरे-धीरे ये पुन: सड़कों पर दौड़ने लगती हैं। इस बस हादसे के बाद अब परिवहन विभाग भी बस की जांच करने पहुंचेगा, जिसके बाद बस संचालक पर कार्रवाई की जा सकती है।

नवरात्र में खरीदारी करने के लिए इस बार बनेंगे तीन दिन में तीन सर्वार्थ सिद्घि योग

0

शारदेय नवरात्र पर्व इस बार 26 सितंबर से शुरू होगा। समापन पांच अक्टूबर को हवन-पूजन और कन्या भोज के साथ होगा। नवरात्र में देवी दुर्गा की पूजा और साधना होगी। इसके अलावा देवी के नौ अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी। हिंदू धर्म में देवी दुर्गा, जो माता पार्वती का ही स्वरूप हैं, उन्हें महाशक्ति के रूप में पूजा जाता है। ज्योतिषाचार्य सुनील चौपड़ा ने बताया कि नवरात्र के दिनों में देवी दुर्गा हिमालय से पृथ्वी लोक में आती हैं और अपने भक्तों के घरों में नौ दिनों के लिए विराजमान होती हैं। नवरात्र के नौ दिनों में देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-आराधना होती है। मां दुर्गा के भक्त इन नौ दिनों में उपवास रखते हुए मां शक्ति की साधना करते हैं।

26 को घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 26 सितंबर को सुबह तीन बजकर 23 मिनट से शुरू हो जाएगी, जो 27 सितंबर को सुबह तीन बजकर आठ मिनट पर खत्म होगी। कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 26 सितंबर को सुबह छह बजकर 11 मिनट से सात बजकर 51 मिनट तक रहेगा। इस दिन अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर छह मिनट से 12 बजकर 54 मिनट पर पूजन किया जा सकता है।

मातारानी का इस बार आगमन हाथी पर होगा
ज्योतिषाचार्य डा. सतीश सोनी के अनुसार नवरात्र 26 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। इस दौरान माता को प्रसन्न करने के लिए लोग बहुत तरह से उनकी पूजा उपासना करेंगे। इस बात से सभी वाकिफ हैं कि माता की सवारी शेर है, लेकिन नवरात्र में उनके वाहन उनके आगमन के दिनों के अनुसार बदलते रहते हैं। इस बार वाराणसी पंचांग और मिथिला पंचांग के अनुसार माता का आगमन हाथी पर होगा। इसे शुभ माना जा रहा है।

नवरात्र पर बढ़ेगा व्यापार
श्राद्घ समाप्त होते ही नवरात्र के प्रारंभ से बाजारो में रौनक बढ़ेगी। जो लोग श्राद्घ में खरीदी नही कर सके, वे बाजारों की तरफ रुख करेंगे। इन दिनों प्रोपेर्टी की बिक्री बढ़ेगी। इस समय को ज्वेलरी, फर्नीचर खरिदने के लिए उपयुक्त समय माना गया है। शारदेय नवरात्र में खरीदारी के लिए तीन सर्वार्थसिद्घि योग बनेंगे। ये योग 29 सितंबर गुरुवार, 30 सितंबर शुक्रवार और दो अक्टूबर रविवार को बन रहे हैं।

मिशेल जॉनसन ने भारतीय टीम में निकाली बड़ी खामी

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जब से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है तब से क्रिकेट पंडित स्क्वॉड को लेकर अपनी-अपनी राय देने में लगे हैं। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने भी बड़ा बयान दिया है। जॉनसन का कहना है कि भारत ने गेंदबाजों का जो संयोजन वह जोखिम भरा है। इस पूर्व तेज गेंदबाज का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की उछालभरी पिचों के लिए भारत ने कम तेज गेंदबाजों का चयन किया है।भारतीय चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह के साथ जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली चौकड़ी पर भरोसा जताया है। वहीं मोहम्मद शमी को स्टैंडबाय में रखा है।

लीजेंड्स लीग खेलने भारत पहुंचे जॉनसन ने कहा,''अगर आपने टीम में एक ऑलराउंडर,दो स्पिनर और चार तेज गेंदबाज को रखा है तो यह थोड़ा जोखिम भरा है। लेकिन भारत अंतिम एकदश में दो तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर और दो स्पिनरों को खेलने पर विचार कर रहा है।''बायें हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया में आपको तीन तेज गेंदबाजों को टीम में रखना ही होगा। पर्थ की परिस्थितियों में चार तेज गेंदबाज रखने पड़ेंगे। मुझे लगता है उन्होंने योजना बनाकर टीम चुनी है लेकिन सिर्फ चार तेज गेंदबाजों के साथ जोखिम भरा हो सकता है।''

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टी20 क्रिकेट को और अधिक आकर्षक, गतिशील और दिलचस्प बनाने के लिए ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम लागू करने जा रहा है। इस नियम की मदद से टीम फुटबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल और बेसबॉल जैसे खेलों की तरह बीच मैच में खिलाड़ी बदल सकेगी। बीसीसीआई ने सबसे पहले इस नियम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू करने का फैसला किया है। अगर यह ट्रायल सफल रहता है तो आगामी समय में हम आईपीएल में भी इसका इस्तेमाल होते हुए देख सकते हैं।बीसीसीआई के दस्तावेज में लिखा है 'कॉन्सेप्ट यह है कि एक सब्सटिट्यूट खिलाड़ी को मैच के सबसे अधिक सक्रिय भारत में खेलने की अनुमति देना। यह खेल में नया रणनीतिक आयाम जोड़ देगा। फुटबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल और बेसबॉल जैसे कई खेलों में इसकी अनुमती होती है। सब्सटिट्यूट खिलाड़ी को अन्य नियमित खिलाड़ी की तरह प्रदर्शन करने की अनुमति होगी।

क्या है ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम

टॉस के दौरान कप्तान को प्लेइंग इलेवन के साथ 4 ऐसे खिलाड़ियों के नाम देने होंगे जिन्हें वह मैच के दौरान इस्तेमाल करना चाहता हो। इनमें से टीम किसी एक ही खिलाड़ी को बतौर सब्सटिट्यूट मौका दे सकती है। अगर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए जल्दी अपने विकेट खो देती है तो ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम की मदद से वह एक गेंदबाज की जगह सब्सटिट्यूट खिलाड़ी के रूप में किसी अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका दे सकती है। वहीं अगर पहले बैटिंग करते हुए टीम ज्यादा विकेट नहीं खोती तो दूसरी पारी में टीम एक बल्लेबाजी की जगह अतिरिक्त गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकती है। हालांकि सब्सटिट्यूट खिलाड़ी के आने के बाद मैदान छोड़ने वाला खिलाड़ी मैच में दोबार हिस्सा नहीं ले पाएगा।

 

हार्दिक पांड्या से बेहतर फिनिशर हैं विराट कोहली

0

जब भी टीम इंडिया के बेस्ट फीनिशर की बात आती है तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है। धोनी ने आखिरी ओवरों में भारत को ना जाने कितने मैच जिताए हैं। बतौर फीनिशर भारतीय पूर्व कप्तान के आंकड़े लाजवाब रहे हैं। मौजूदा समय में धोनी की कमी हार्दिक पांड्या पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं। हार्दिक टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं और फीनिशर की भूमिका भी अदा करते हैं।एक फीनिशर की भूमिका डेथ ओवर में अधिक से अधिक रन बटोरकर टीम को मैच जीताने की होती है। टी20 क्रिकेट के डेथ ओवर में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी ने आखिरी ओवरों में 856 रन बनाए हैं, वहीं इस सूची में विराट कोहली 621 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। कोहली का नाम इस सूची में देखने के बाद आप भी हैरान होंगे। इस सूची में तीसरे पायदान पर हार्दिक पांड्या हैं जिनके नाम डेथ ओवर में 508 रन दर्ज है।एशिया कप 2022 के जरिए विराट कोहली अपने पुराने रंग में लौटे हैं। इस बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 276 रनों के साथ दूसरे पायदान पर रहे, वहीं इस दौरान उन्होंने अपने शतक के सूखे को भी खत्म किया। कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

प्रधानमंत्री मोदी राज्यपाल मंगू भाई पटेल व शिवराज सिंह कूनो रवाना

0

ग्वालियर ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह चौहान सेना एक हेलीकॉप्टर में सवार हैं। दूसरे हेलीकॉप्टर में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना है। इसके अलावा पीएम की सुरक्षा में दो और हेलीकॉप्टर साथ है।नामीबिया से आए चीतों को कूनो में छोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूनो जाएंगे। इसके लिए वे सुबह करीब 10 बजे ग्वालियर के एयर फोर्स स्टेशन पर पर पहुंचे। यहां पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी आगवानी की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वालों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा नेता जय भान सिंह पवैया, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी सुधीर सक्सेना, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह एसएसपी अमित सांघी प्रधानमंत्री से मिलेंगे। चीतों को लेकर नामीबिया से ग्वालियर एयर बेस पहुंचने वाला विशेष विमान महाराजपुरा एयरबेस पर उतर गया है। अब यहां से हेलीकाप्‍टर से चीते कूनो के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9.45 बजे ग्‍वालियर आएंगे। इसके बाद वे हेलीकाप्‍टर से कूनो के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासन एयरबेस पर पूरी तरह से चुस्‍त है। चीतों को लेकर नामीबिया से ग्वालियर एयर बेस पहुंचने वाला विशेष विमान डेढ़ घंटा लेट हो गया है। अब यह विमान 7:30 बजे महाराजपुरा एयर बेस पर उतरेगा। विमान के इंतजार में पुलिस प्रशासन सहित बड़ी संख्या में सब अफसर इंतजार कर रहे हैं। यह विमान पहले सुबह 6:00 बजे आना प्रस्तावित था। हालांकि चीतों को ला रहे विशेष विमान के आगमन को देखते हुए पुलिस व प्रशासन के अफसर महाराजपुरा एयरबेस पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे से पहुंचना शुरू हो गए थे। सबसे पहले कलेक्टर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी अमित सांघी एयरपोर्ट पर पहुंच चुके व एडीजी भी पहुंच चुके थे। इस इंतजाम में 200 से 300 पुलिस अफसरों की और प्रशासन के अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है और भिंड रोड सुबह से ही हाई अलर्ट के रूप में दिख रही है। इसके साथ ही महाराजपुरा एयर बेस पर चीतो को लेकर आने वाले विमान में 25 सदस्यीय दल नामीबिया से आ रहा है चीतो की शिफ्टिंग के लिए इस दल को स्टाफ की जरूरत है यह स्टाफ भी ग्वालियर से मदद को पहुंचा दिया गया है। चीता फीवर: ग्वालियर में चीतो को लेकर दीवानगी है, लोगों को पता है कि सुबह ग्वालियर महाराजपुरा एयरवेज पर विशेष विमान सीटों को लेकर आ रहा है। ग्वालियर के सचिन तेंदुलकर मार्ग निवासी जीपी शर्मा अपनी पत्नी के साथ सुबह विशेष रूप से महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन के बाहर खड़े हुए हैं उन्हें उम्मीद है कि चीतो का विशेष विमान उन्हें दिखेगा।

महापौर नहीं कर पायेंगीं प्रधानमंत्री की आगवानी-

कांग्रेस की महापौर डा शोभा सिकरवार भी देर रात तक प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए जिला प्रशासन के काल का इंतजार करती रहीं। प्रधानमंत्री की आगवानी करने वाले विशिष्ट लोगों की सूची में महापौर का नाम नहीं हैं। जो कि प्रोटोकोल के नाते नगर की प्रथम नागरिक होने के नाते उनका नाम इस सूची में होना चाहिये था। महापौर डा शोभा सिकरवार ने बताया कि सुबह तक उनके पास प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए कोई काल नहीं आया।

सांसद आगवानी से पहले श्योपुर रवाना हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी करने वाले नेताओं की सूची में सासंद विवेक नारायण शेजवलकर का नाम था। अगर वे यहां प्रधानमंत्री की आगवानी करते हैं, उनका समय पर श्योपुर पहुंच पाना मुश्किल हो जाएगा। सांसद के हैलीकाप्टर से श्योपुर ले जाने की कोई व्यवस्था पार्टी द्वारा नहीं किये जाने के कारण वे सुबह आठ बजे सड़क मार्ग से श्योपुर के लिए रवाना हो गये। जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने बताया कि सांसद श्योपुर के लिए रवाना हो गये हैं। कूनो पालपुर नेशनल पार्क श्योपुर में चीतों को छोड़ने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह पहले ग्वालियर एयरबेस पर विशेष विमान से उतरेंगें। सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर पीएम पहुंचेंगे और पांच मिनट यहां रूकेंगे। इस दौरान रेड कारपेट पर उनकी अगवानी यहां प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे। साथ ही वे कुल दस माननीय व अफसरों से मिलेंगें। पीएम आगमन को लेकर ग्वालियर में सभी इंतजाम व रिहर्सल कर ली गई हैं, कलेक्टर और एसएसपी सहित 150 अफसर-कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है। पीएम आगमन से सवा तीन घंटे पहले साउथ अफ्रीका के नामीबिया से आठ चीतों को लेकर विशेष विमान भी ग्वालियर एयरबेस पहुंचेगा। यहां 30 मिनट में चीतों का परीक्षण व विमान से जो 25 लोगों का दल साथ आ रहा है,उनका भी कोरोना टेस्ट होगा। बता दें कि चीतों को कूनो पहुंचकर पीएम मोदी छोड़ेंगे और यहां से श्योपुर के कराहल में स्व सहायता सम्मेलन में शामिल होंगे। ग्वालियर एयरबेस पर उनके आगमन से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्रीगण कूनो पहुंच जाएंगे। एयरबेस पर कूनो और कराहल के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर ग्वालियर एयरबेस पर लौटेंगे। लौटते समय माननीयगण व अफसर उन्हें विदा करेंगे।

चीतों की अगवानी कलेक्टर-एसएसपी करेंगेंः

शनिवार सुबह लगभग छह बजे नामीबिया से यहां ग्वालियर एयरबेस पर पहुंचने वाले विमान में चीतों की अगवानी कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसएसपी अमित सांघी करेंगे। चीतों के साथ आ रहे 25 लोगों के दल की ओर से जरूरत के सामान की सूची भेजी गई है, जिसमें सैनिटाइजर, छाता, रेनकोट आदि सामान शामिल है। चीतों को पिजरे सहित सेना के विशेष हेलिकाप्टर चिनूक में शिफ्ट किया जाएगा।

ग्वालियर में हाइअलर्ट:रिहर्सल हुई,अस्पताल-गेस्ट हाउस देखेः

सुबह से पीएम आगमन को लेकर हाइअलर्ट रहा। सुबह से एडीजी श्रीनिवास वर्मा,कलेक्टर,एसएसपी ने रिहर्सल की। अफसरों ने जेएएच के सुपर स्पेशिलिटी में व्यवस्थाएं देखीं और बिरला अस्पताल सहित गेस्ट हाउस भी देखे। पीएम के ग्वालियर आगमन पर भिंड रोड पर ट्रैफिक भी रोका जाएगा।

प्रदेश में गांधी जयंती पर नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत करेंगे शिवराज

0

भोपाल। गांधी जयंती 2 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में 6 दिवसीय नशामुक्ति अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से राज्य स्तरीय अभियान का शुभारंभ करेंगे, जिसमें विभिन्न जिलों से छात्र-छात्राएँ और नागरिक ऑनलाइन जुड़ेंगे। जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा सभा का आयोजन किया जाएगा और नशामुक्ति के लिए शपथ दिलाई जाएगी। इसी तरह अनुभाग एवं जनपद स्तर, ग्राम पंचायत मुख्यालय, गाँवों और प्रत्येक नगरीय निकाय एवं वार्ड स्तर पर सभाएँ कर नशामुक्ति के लिये शपथ दिलाई जायेगी।
अभियान के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं, गतिविधियां, कार्यक्रम आदि किये जायेंगे। इनमें वॉल पेंटिंग, रंगोली आदि प्रतियोगिताएँ, मेरेथॉन, दौड़, नुक्कड़ नाटक, नशामुक्ति के लिए रैलियाँ, मानव श्रंखला का निर्माण, कॉलेजों में विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। कार्यक्रमों में नशे और शराब की आदतों से मुक्ति पा चुके लोग अपने प्रेरणादायी अनुभव भी साझा करेंगे। अभियान के संचालन के लिये प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं नि: शक्तजन कल्याण की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है। जिला और अनुभाग स्तरीय समितियों का गठन किया जा रहा है। अभियान में सभी विभागों, सामाजिक संगठन, स्वयं सेवी एवं अशासकीय संस्थाएँ, धर्मगुरू, जन-प्रतिनिधि, स्व-सहायता समूह, ग्राम वन समितियाँ, पत्रकार, जन-अभियान परिषद, नगर सुरक्षा समितियाँ आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। स्कूलों (कक्षा 6 से 12) और कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिता, जागरूकता रैलियाँ, चित्रकला, वाद-विवाद, वॉल पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता, लघु फिल्म, प्रदर्शन और व्याख्यान होंगे। ये कार्यक्रम पूरे अक्टूबर माह में किये जा सकेंगे।

सुनील गावस्कर ने रवि शास्त्री से की हार्दिक पांड्या की तुलना

0

भारतीय हरफनमौला हार्दिक पांड्या इस समय गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को डेब्यू सीजन में चैंपियन बनाने के बाद हार्दिक जिस चीज को छू रहे हैं वो सोना बन रही है। एशिया कप में भी गेंद और बल्ले दोनों से इस खिलाड़ी ने लाजवाब प्रदर्शन किया। अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी हार्दिक शानदार परफॉर्म की उम्मीद की जा रही है। हार्दिक की तारीफ करते हुए भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने तो यह तक कह दिया कि यह हरफनमौला इस साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप जीताने में अहम रोल अदा कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने हार्दिक पांड्या की तुलना रवि शास्त्री से भी की।गावस्कर के इस बयान पर शास्त्री ने स्पोर्ट्स तक से कहा "मैं पहले ही ट्वीट कर चुका हूं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुका हूं कि वह खेल के इस प्रारूप में नंबर एक ऑलराउंडर है।

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group