Wednesday, July 30, 2025
Home Blog Page 2873

सुख-शांति और धन लाभ के लिए घर में लगाएं इस सुंदर पक्षी की तस्वीर

0

उज्जैन. हर घर में तस्वीरें जरूर होती हैं। क्योंकि इससे घर की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। कुछ लोग ऐसी तस्वीरें घर में लगा लेते हैं जिससे घर में निगेटिविटी बढ़ने लगती है।

ऐसी तस्वीरें भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र (Vastu Tips For Money) में एक ऐसे पक्षी के बारे में बताया गया है, जिसकी तस्वीर घर में लगाना बहुत ही शुभ माना गया है। ये पक्षी है हंस। इसकी तस्वीर ऑफिस या दुकान में भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से पॉजिटिविटी बढ़ती है और शुभ फल मिलते हैं। इससे जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली भी आती है। आगे जानिए हंस की तस्वीर का वास्तु शास्त्र में महत्व.

पॉजिटिविटी बढ़ाती है हंस की तस्वीर
हिंदू धर्म ग्रंथों में हंस को एक बेहद ही पवित्र पक्षी माना गया है। ये देवी सरस्वती का वाहन है। भगवान विष्णु ने भी एक बार हंस के रूप में अवतार लिया था, इसका वर्णन श्रीमद्भागवत में मिलता है। इसलिए हंस की तस्वीर घर, ऑफिस या दुकान में लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

धन लाभ के लिए यहां लगाएं हंस की तस्वीर
हंस का चित्र घर या कार्यस्थल पर लगाने से मन में सकारात्मक विचार आते हैं और लोग प्रसन्न रहते हैं। अगर आप धन, सुख-समृद्धि की चाह रखते हैं तो आपको घर के हॉल में एक सफेद हंस की बड़ी तस्वीर लगाना चाहिए, क्योंकि एक हंस धन का प्रतीक माना गया है। माना जाता हैं कि हंस की तस्वीर लगाने से धन की देवी माता लक्ष्मी जी वहां रहने वालों पर प्रसन्न होती हैं।

बच्चों की स्टडी टेबल पर भी रख सकते हैं इसे
बच्चों की स्टडी टेबल पर हंस की तस्वीर जरूर रखनी चाहिए, इससे बच्चों का पढ़ाई-लिखाई में लगता है, ऐसी मान्यता है। चूंकि हंस देवी सरस्वती का वाहन है तो इसका प्रभाव बच्चों पर जरूर पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि पति-पत्नी के बीच हमेशा सम्मान, प्रेम बना रहे तो इसके लिए आपको बेडरूम में दो हंसों के जोड़े की तस्वीर लगानी चाहिए।

सम्मान करो संपूर्णता से 

0

तुम किसी का सम्मान उसकी ईमानदारी, बुद्धिमत्ता, प्रेम और कार्य कुशलता जैसे सद्गुणों के लिए करते हो परंतु समय के साथ-साथ इन गुणों में परिवर्तन आता है। जिसके कारण तुम उनका सम्मान नहीं कर पाते। तुम केवल सद्गुणों का, महानता का सम्मान करते हो। मैं संपूर्णता से हर एक का सम्मान करता हूं। इसीलिए किसी भी व्यक्ति के लिए मेरा सम्मान कम नहीं होता। सम्मान पाने के लिए किसी को महान होने की आवश्यकता नहीं। जीवन का सम्मान महान बनाता है। दूसरों से सम्मान की अपेक्षा मत करो। यह कमजोर बनाता है। आत्मा का सम्मान करो। तब कोई तुम्हारे आत्म सम्मान को ले नहीं सकता। जब कोई तुम्हें सम्मान देता है, तो इसलिए नहीं कि तुममे कुछ विशेष गुण हैं। यह उनकी महानता और उदारता के कारण है। यदि तुम कहते हो, ईश्वर महान है, यह तुम्हें महान बनाता है। ईश्वर तो महान हैं ही- तुम्हारे कहने से ईश्वर को कोई फर्क नहीं पड़ता। जब तुम किसी को सम्मान देते हो, यह तुम्हारी विशालता दर्शाता है। यदि तुम सबका सम्मान करते हो तो उतना अधिक तुम्हारा मोल है। वह ज्ञानी है, जो सबका सम्मान करता है। सम्मान देना उन्नत चेतना का गुण है। आत्मा के प्रति सम्मान निष्ठा है और निष्ठा है उन्मुक्त होना। जिस प्रकार तुम मुझे सम्मान देते हो, उसी तरह सबको सम्मान दो। परंतु जो अपेक्षा तुम सबसे करते हो, वह सबसे मत करो। प्राय: तुम इसका उल्टा करते हो। तुम सबको वह आदर नहीं देते, जो मुझको देते हो पर आशा करते हो कि वे तुम्हें खुशी दें, तुमसे उत्तम व्यवहार करें। जब उनका व्यवहार तुम्हारी अपेक्षानुसार नहीं होता, तब तुम निराश होते हो और उनको दोषी ठहराते हो, उनकी निन्दा करते हो। निन्दा करने से, अभिशाप देने से, तुम्हारी आध्यात्मिक शक्ति क्षीण होती है। आशीर्वाद तुम्हारी आध्यात्मिक शक्ति बढ़ाता है। सहनशीलता, धैर्य और विवेक से कुशलतापूर्वक आगे बढ़ो। यदि तुम्हारे आसपास मूर्ख हैं, तो समझो, वे तुम्हें और बुद्धिमान बनाएंगे। तुम कितने केंद्रित हो, यह तुम्हारे आसपास रहने वाले मूर्खों की संख्या से मालूम पड़ता है। मूर्खों को हटाने का प्रयास मत करो। यदि तुम केंद्रित नहीं हो, तो तुममे उनको बर्दाश्त करने का धैर्य नहीं होगा। जब तुम पूर्ण रूप से आत्मस्थित हो, तब पाते हो कि मूर्ख से भी ज्ञान मिल सकता है। वे तुम्हारे ही प्रतिबिम्ब हैं। मूर्ख तुम्हें हताश भी कर सकते हैं, या ज्ञान भी दे सकते हैं, चुनाव तुम्हारा है।  
 

राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन (19 सितम्बर 2022)

0
  • मेष राशि – इष्ट मित्रों से लाभ होगा, भोग-ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी, रुके कार्य बनेंगे।
  • वृष राशि – अपनों से तनाव, प्रत्येक कार्य में बाधा होगी, लाभकारी योजना हाथ से निकल जायेंगी।
  • मिथुन राशि – धन लाभ, आशानुकूल सफलता का हर्ष होगा, कार्यवृत्ति में सुधार होगा, कार्य बनेंगे।
  • कर्क राशि – कार्य योजना फलीभूत हो, दैनिक सफलता के कार्य संभव होवेंगें।
  • सिंह राशि – इष्ट मित्रों से सुखवर्धक हो, मनोबल उत्साहवर्धक बना ही रहेगा, कार्यगति में सुधार होगा।
  • कन्या राशि – आशानुकूल सफलता से हर्ष होगा, दैनिक व्यवसाय में सुधार होगा, चिन्ता मुक्त होवेंगे।
  • तुला राशि – आर्थिक योजना सफल होंगी, समय पर सोचे कार्य बनेंगे तथा किसी के धोखे से बचेंगे।
  • वृश्चिक राशि – दूसरों के कार्य में भटकना पड़ेगा, समय को बचाकर चलने से लाभ ही होगा।
  • धनु राशि – दैनिक कार्यगति में सुधार होगा, कार्ययोजना फलीभूत होगी, कार्य का ध्यान रखें।
  • मकर राशि – किसी का कार्य बनने से संतोष होगा, चिन्ता निवृत्ति होगी, व्यवसायिक स्थिति में सुधार होगा।
  • कुंभ राशि – स्त्री शरीर कष्ट, मानसिक बेचैनी रहेगी, उद्विघ्नता व विद्या बाधा, कार्य बाधा बनेगी।
  • मीन राशि – भाग्य का सितारा प्रबल हो, बिगड़े कार्य बनेंगे, मित्र सहयोगियों से लाभ होवेंगा।
     

मुख्यमंत्री चौहान ने अमर बलिदानी राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह की स्मृति में किया पौध-रोपण

0

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय समाज के गौरव, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, अमर बलिदानी राजा शंकर शाह-रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर उनकी स्मृति में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्यामला हिल्स भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान में गुलमोहर, गूलर और बादाम के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ कलाव्योम फाउंडेशन के श्री अशोक श्रीमाल, श्री खुजेमा मोटरवाला, श्री दीपक श्रीवास्तव और डॉ. शिवम पाटीदार पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान को फाउंडेशन के सदस्यों ने श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की। कलाव्योम फाउंडेशन कला-संस्कृति, कौशल विकास और पर्यटन के क्षेत्र में कार्यरत है। फाउंडेशन स्थानीय उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ उनके लिए नई संभावनाएँ तलाशने और उभरती प्रतिभाओं को आर्थिक आधार प्रदान करने के लिए कार्य करती है।

पौधों का महत्व

आज लगाए गए गुलमोहर की सुव्यवस्थित पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। यह वृक्ष औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। गूलर के फल अंजीर की तरह होते हैं, यह भी आयुर्वेद की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। बादाम एक मेवा है। तकनीकी दृष्टि से यह बादाम के पेड़ के फल का बीज है। बादाम के पेड़ में गुलाबी और श्वेत रंग के सुंगधित फूल लगते हैं।
 

मुख्यमंत्री चौहान ने अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी मदन लाल ढींगरा की जयंती पर किया नमन

0

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री मदन लाल ढींगरा की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

अमर शहीद श्री मदन लाल ढींगरा का जन्म 18 सितंबर 1883 को पंजाब प्रांत में हुआ था। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लिया। लंदन में श्री ढींगरा प्रख्यात राष्ट्रवादी श्री विनायक दामोदर सावरकर तथा श्री श्यामजी कृष्ण वर्मा के संपर्क में आए। वहाँ के सभी देशभक्त, श्री खुदीराम बोस, श्री कन्हाई लाल दत्त, श्री सत्येंद्र पाल और श्री काशीराम जैसे क्रांतिकारियों को मृत्युदंड दिए जाने से बहुत क्रोधित थे। परिणाम स्वरूप इंडियन नेशनल एसोसिएशन के वार्षिक उत्सव में श्री मदन लाल ढींगरा ने सर विलियम हट कर्जन वायली पर गोलियाँ दाग दी। जुलाई 1909 को केस की सुनवाई के बाद 17 अगस्त 1909 को ब्रिटिश सरकार द्वारा श्री मदन लाल ढींगरा को फांसी दे दी गई।
 

युवती को बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

0

रीवा जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। दरअसल, रीवा के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुती जलप्रपात स्थित अष्ठ भुजी माता मंदिर का है। यहां शनिवार को एक युवती अपने दोस्त के साथ मंदिर घूमने आई थी। मंदिर में दर्शन करने के बाद वह पास बैठकर आपस में बात कर रहे थे। तभी छह युवक भी वहां पहुंच गए।

इस दौरान वे युवती और उसके दोस्त को बेवजह डराने धमकाने लगे। बाद में आरोपी युवती के दोस्त के सामने ही उसे घसीटते हुए जलप्रपात की ओर ले गए। जहां बारी- बारी से सभी युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। इस वारदात के बाद दरिंदो ने किशोरी के साथ मारपीट की और तकरीबन एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। मोबाइल सहित उसकी पायल लेकर फरार हो गए।

फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी नईगढ़ी थाना क्षेत्र के निवासी हैं।  पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने विशेष पल्स पोलियों अभियान का किया शुभारंभ

0

भोपाल : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण  मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रविवार को  कैलाश नाथ काटजू अस्पताल परिसर में विशेष पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ  बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर किया । 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि  बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का  संपूर्ण टीकाकरण करवाना हम सभी का कर्त्तव्य है। उन्होंने कहा कि  पल्स पोलियो का यह चरण बहुत महत्वपूर्ण  है। हमारी जरा सी लापरवाही बीमारी को वापस ला सकती है।  हम सभी अपने आसपास के जन्म से 5 साल तक के हर बच्चे को पोलियो खुराक ज़रूर पिलवाए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार  द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष पल्स पोलियो अभियान के लिए प्रदेश के 16 ज़िले चिन्हित किए गए हैं। इनमें भिण्ड, भोपाल, छिन्दवाड़ा, दतिया, ग्वालियर, इंदौर, कटनी, खरगोन, मंदसौर नरसिंहपुर, नीमच,  निवाड़ी, सतना, टीकमगढ़, विदिशा एवं श्योपुर जिला  शामिल है। अभियान के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सारी तैयारियाँ पहले से ही पूरी कर ली गई हैं। ईट भट्टों पर काम करने वाले मजदूर परिवार के बच्चों, दूरस्थ वन ग्रामों और घूमंतू आबादी के बच्चों को "दो बूँद ज़िंदगी" की पिलाने के लिए विशेष सूक्ष्म कार्य-योजना बनाई गई है।

आगामी तीन दिनों तक चलने वाले इस अभियान में 5 वर्ष तक के हर बच्चे को पोलियो खुराक पिलाई जानी है। संचालक टीकाकरण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 

थाईलैंड और वियतनाम के पर्यटकों को भाया सांची

0

भोपाल : पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला के थाईलैंड, मलेशिया और कम्बोडिया दौरे के सकारात्मक परिणाम अब आने लगे है। इसी क्रम में भगवान बुद्ध और रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता और बौद्ध भिक्षु श्री गगन मलिक के नेतृत्व में थाईलैंड और वियतनाम से आए करीब 30 पर्यटकों ने विश्व धरोहर सांची स्तूप का भ्रमण किया। अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री विवेक श्रोत्रिय ने सांची स्तूप की भव्यता और बुद्धत्व अध्यात्म की आभा से सभी पर्यटकों का परिचय कराया।

पहली बार भारत की यात्रा पर आए पर्यटक श्री ले थी येन को सांची बहुत पसंद आया। उन्होंने कहा कि वह अगली बार भी सांची आना चाहेंगे। बौद्ध भिक्षु श्री गगन मलिक ने कहा कि सभी पर्यटकों का अनुभव बहुत शानदार रहा। यह हमारी जिंदगी में न भूलने वाला पल बन गया है। आगे भी दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से बौद्ध धर्म के अनुयायी और पर्यटक मध्यप्रदेश में पर्यटन के लिए आते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि मंत्री सुश्री ठाकुर ने अगस्त माह में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में प्रदेश के बौद्ध धर्म के महत्व के स्थानों और बुद्धिस्ट सर्किट का प्रचार-प्रसार किया था। साथ ही पर्यटकों को प्रदेश की यात्रा के लिए आमंत्रित भी किया था। मंत्री सुश्री ठाकुर पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ थाईलैंड में "बुद्धभूमि भारत-बुद्ध के पद चिन्हों पर यात्रा" कार्यक्रम में शामिल हुई थी। साथ ही मलेशिया एवं कम्बोडिया में पर्यटन रोड-शो में भी भाग लिया था।
 

पर्यावरण संतुलन के लिये वृक्ष हैं महत्वपूर्ण – मुख्यमंत्री चौहान

0

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वृक्ष, पर्यावरण-संतुलन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। एक वृक्ष न केवल मनुष्य को जीवन देता है, बल्कि उस पर जीव-जंतुओं, कीट-पतंगों का जीवन पलता है। पक्षियों का निवास होता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे स्वयं हर दिन पौध-रोपण करते हैं। उन्होंने पौध-रोपण में सहभागिता कर रहे व्यक्तियों को बधाई दी और संस्था द्वारा किए गए आयोजन की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने मध्यप्रदेश को पौध-रोपण कर प्रेरित किया है, वे एक दिन जावरा आ कर इस पहाड़ी पर पौध-रोपण देखेंगे और स्वयं भी पौधा-रोपण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार की सुबह रतलाम जिले में पौध-रोपण कार्यक्रम को जबलपुर से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।

संस्था हार्टफुलनेस श्री राम चंद्र मिशन द्वारा रतलाम जिले के जावरा नगर से लगभग 6 किलोमीटर दूरस्थ 24वीं बटालियन की 6 हेक्टेयर पहाड़ी भूमि पर पौध-रोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री श्री चौहान वर्चुअली सम्मिलित हुए। संस्था हार्टफुलनेस के प्रमुख डॉ. कमलेश पटेल भी पौध-रोपण कार्यक्रम में हैदराबाद से वर्चुअली सम्मिलित हुए।
 

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा- आदिवासियों के बिना भारत की आत्मा अधूरी

0

महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को जबलपुर पहुंचे। रविवार को जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अगवानी राज्यपाल मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश के लोक निर्माण एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, वीडी शर्मा, सांसद राकेश सिंह, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने की। एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का स्वागत मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष जितेंद्र जमादार, राज्य सभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, विधायक अजय बिश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील इंदु तिवारी आदि ने किया। इस दौरान कमिश्नर बी चंद्रशेखर, आईजी उमेश जोगा, डीआईजी आरआर परिहार, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जबलपुर के मानस भवन में आयोजित जस्टिस वर्मा स्मृति व्याख्यान माला में हिस्सा लिया। धनखड़ ने न्यायाधीश जेएस वर्मा की न्यायिक प्रज्ञा, ज्ञान और संवैधानिक मर्यादा को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि मेरी कई यादें जस्टिस वर्मा से जुड़ी हैं। 

इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वेटरनरी कॉलेज में आयोजित राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे। इस मौके पर बड़ी संख्या में आदिवासी भी शामिल हुए। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मध्यप्रदेश की पावन धरा पर जन्मे वीर शिरोमणि राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर उन महानायकों को नमन करता हूं। ये उन जैसे बलिदानियों का ही प्रताप है कि आज हम एक स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं और अपनी नियती खुद तय कर पा रहे हैं। मध्य प्रदेश देश का हृदय स्थल होने है। यह जनजातीय बाहुल्य प्रदेश है। यहां की जनजातियों की बहुत समृद्ध विरासत रही है। गोंडवाना की रानी दुर्गावती के शौर्य और बलिदान को सारी दुनिया जानती है। 1857 की क्रांति में उन्हीं के वंशज रहे राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा।

हमारा विकास का मॉडल ऐसा होना चाहिए कि आदिवासी क्षेत्रों के चहुमुंखी विकास के साथ साथ उनकी प्राचीन संस्कृति भी सुरक्षित रहे। मध्य प्रदेश में देश की सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या निवास करती है। यह हर्ष का विषय है कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर आदिवासियों को सक्षम – समर्थ बनाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही हैं। 

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group