Saturday, August 2, 2025
Home Blog Page 2880

टीवीएस ने लॉन्च किया नया जुपिटर क्लासिक स्कूटर

0

TVS Motor Company ने अपने लोकप्रिय स्कूटर Jupiter का एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है। इसका नाम है Jupiter Classic और यह नया टॉप-स्पेक वर्जन है। TVS Jupiter Classic की एक्स-शोरूम कीमत 85,866 रुपये है।

क्या है नया
कॉस्मेटिक बदलावों में इसके फेंडर गार्निश में एक ब्लैक थीम, 3डी लोगो और मिरर हाइलाइट्स शामिल हैं। इसमें एक नया वाइजर और हैंडलबार भी हैं। इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील्स हैं और इनर पैनल्स को गहरे भूरे रंग में पेश किया गया है। सीट अब प्रीमियम साबर लेदरेट की हैं और पीछे की सीट को सपोर्ट के लिए बैकरेस्ट भी मिलता है। 

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो एक ऑल-इन-वन लॉक, इंजन किल स्विच मिलता है। साथ ही इसमें मोबाइल को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी चार्जर है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यह भी दिखाता है कि स्कूटर ईको मोड में चल रहा है या पावर मोड में। जुपिटर क्लासिक में एलईडी हेडलैंप, साइड स्टैंड इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक स्टार्टर, लो फ्यूल वार्निंग, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्स, 21 लीटर बूट स्पेस, रिट्रैक्टेबल हुक बैग्स और एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर है।

सात सौ से ज्यादा स्थानों पर विराजेंगी मां जगदम्बा

0

भोपाल । राजधानी में नवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। आगामी 26 सितंबर को माता रानी की प्रतिमा की स्थापना विधि-विधान से की जाएगी। इसी दिन से शहर में झांकियां रंग बिरंगी रोशनी से झिलमिलाने लगेंगी। शहर भर में सात सौ से भी अधिक स्थानों पर सार्वजनिक रूप से विराजेगी। झांकियों का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में चल रहा है। राजधानी के ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, चार नवरात्र होते हैं। इनमें चैत्र और आश्विन महीने में प्रकट नवरात्रि होती है। वहीं माघ और आषाढ़ महीने में आने वाली नवरात्र को गुप्त माना जाता है। आश्विन शुक्ल पक्ष एकम (प्रतिपदा) सोमवार 26 सितंबर को शुक्ल एवं ब्रह्म योग के साथ शुक्र व बुधादित्य योग में शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होगा। चौघड़िय़ानुसार सोमवार 26 सितंबर को सुबह छह बजे से 7:30 तक अमृतकाल, सुबह नौ से 10:30 बजे शुभ। दोपहर में 1:30 से तीन चर, तीन से 4:30 बजे लाभ, 4:30 से छह बजे अमृत, शाम छह से 7:30 चर, रात्रि 10:30 से 12 बजे 'लाभ पूजा के साथ शायन आरती होगी। स्थिर लग्न सुबह 9:49 से 12:6 बजे 'वृश्चिक, दिन में 3:58 से 5:31 'कुंभ, रात्रि 8:42 से 10:41 वृष लग्न उपरोक्त समय में घटस्थापना के साथ पूजा शुरू करें। मातारानी की सवारी हाथी पर होगी। नौ दिवसीय पर्व के दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलेगी। मंदिरों में लगातार नौ दिन होने वाले अनुष्ठानों की शहर में गूंज रहेगी। राजधानी के भवानी चौक पर कफ्र्यू वाली माता, माता मंदिर, मां पहाड़ा वाली मंदिर कोलार, शाहजहांनाबाद में मां भवानी के मंदिर की विशेष विद्युत साज-सज्जा सहित अन्य तैयारियां चल रही हैं। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ द्वारा रोशनपुरा पर बन रहे कुबेरेशवर धाम के लिए कलाकार अनूप डे ने 32 फीट लंबी व 21 फीट ऊंची शिव-पार्वती की प्रतिमा बनाई गई है। प्रतिमा बनाने में बांस, मिट्टी, अलग-अलग रंग व श्रृंगार की सामग्री इस्तेमाल की गई है। शिव-पार्वती के साथ ही अन्य देवी-देवता की छोटी-छोटी प्रतिमाएं बनाई गई हैं।राजधानी में इसके लिए अलग-अलग कलाकारों ने मातारानी की प्रतिमाएं बनाई हैं। पांच से 51 फीट ऊंची तक मां दुर्गा, माली की प्रतिमाएं कोलकता से आने वाले कलाकारों ने बनाई हैं। इसके अलावा चल झाकियों के लिए देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमाएं बनाई गई हैं।

ऋचा चड्ढा और अली फजल करेंगे ‘इको फ्रेंडली’ शादी.. 

0

ऋचा चड्ढा और अली फजल 4 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी को लेकर हाल ही में खबर आई है कि कपल अपनी शादी में इनवायरमेंट का खास ध्यान रखने वाले हैं। शादी से पहले भी कई मौके पर ऋचा और अली पर्यावरण संरक्षण के बारे में खुलकर बात करते आए हैं। ऐसे में दोनों की टीम शादी की तैयारियों में इस बात का खास ध्यान रख रही हैं कि उनकी शादी को किस तरह से इको फ्रेंडली बनाया जा सके।

ऋचा और अली ने शादी के लिए खास वेडिंग प्लानर चुना है। जो इको फ्रेंडली चीजों की मदद से सजावट करते हैं। इतना ही नहीं ये वेडिंग प्लानर्स इस बात का ध्यान रखते हैं कि शादी में ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया जाए, जिन्हें दोबारा रिसाइकल किया जा सके। सजावट से लेकर शादी के कार्ड तक में ऐसी चीजों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचे। ऋचा और अली की शादी के सभी फंक्शन में इस बात का खास ध्यान रखा जाएगा, कि खाने की बर्बाद होने से बचाया जा सके। इसके लिए शादी में खास स्पेशलिस्ट का इंतजाम किया गया है, जो इन कामों के लिए जानी जाती है। इनता ही शादी में टीम्स को प्लास्टिक कचरे को कम करने और फंक्शन के दौरान रिसाइकिल होने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल करने को कहा गया है। ताकि, शादी में किसी भी तरह से पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे।

फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की एडवांस बुकिंग शुरू

0

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'विक्रम वेधा' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। इस फिल्म से ऋतिक 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिलहाल 'विक्रम वेधा की पूरी टीम फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन करने में जुटी है। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म के हिंदी भाषा में टिकट बिक्री के शुरुआती आंकड़े भी अब सामने आने लगे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक फिल्म के 100 टिकट बिक चुके हैं जिससे फिल्म को 30 हजार रुपये की कमाई हुई है। बता दें कि यह अभी शुरुआती आंकड़े हैं। आने वाले समय में फिल्म की टिकट बिक्री के आंकड़ों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ऋतिक के अलावा इस फिल्म में सैफ अली खान भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। 

बता दें कि 'विक्रम वेधा' तमिल भाषा के इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी रीमेक है। दोनों फिल्मों के निर्देशक पुष्कर और गायत्री हैं। 

अब साइबर ठग ऐप लोड करवाकर बना रहे शिकार

0
Cyber Scam

भोपाल । अब तक साइबर ठगोरे या तो लोगों को बातों में उलझाकर ओटीपी मांग लेते थे और उनका खाता साफ कर देते थे या फिर लिंक भेजकर ठगते थे, लेकिन अब लोगों ने ओटीपी देना बंद किया तो उन्होंने ठगी के लिए नया तरीका निकाला है। वे अब लोगों से ऐप डाउनलोड करवा रहे हैं और उनका खाता साफ कर दे रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी की है। आजकल किसी भी व्यक्ति को सामान खरीदना हो या फिर कुछ और ऑनलाइन मंगवाना हो तो गूगल पर कस्टमर केयर को सर्च कर कंपनी की जानकारी लेते हैं। यहां कई ठगों ने फर्जी ऐप बना रखे हैं। जब लोग उनसे संपर्क करते हैं तो उनको कहा जाता है कि यह ऐप डाउनलोड करें। जैसे ही वे ये ऐप डाउनलोड करते हैं ठग उनका रिमोटली एक्सेस कर ऑनलाइन ठगी करते हैं। इसके बाद उनका ओटीपी ठग के पास पहुंचता है और वह खाते से पैसा निकाल लेता है। ऐसे कई ऐप डाउनलोड करने के चक्कर में इंदौर में कई लोग ठगों का शिकार हो गए। क्राइम ब्रांच ने कल एडवाइजरी जारी की कि क्विक सपोर्ट, टीमवियर, मिंगलेवियर और एनई डेस्क जैसे ऐप किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर डाउनलोड न करें, वरना आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। घटना होने पर क्राइम ब्रांच के साइबर हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत संपर्क करने को कहा है, ताकि समय रहते शिकायत मिलने पर उनका पैसा वापस करवाया जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार जागरूकता के चलते आजकल कम लोग ओटीपी किसी को नहीं बताते हैं। इसके चलते अब ठगों ने यह नया तरीका ईजाद किया है।

18 अक्टूबर को होगी बीसीसीआई की वार्षिक आम सभा की बैठक

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वार्षिक आम सभा की बैठक (एजीएम) 18 अक्टूबर को मुंबई में होगी। उसी दिन पांच पदाधिकारी पदों के लिए चुनाव भी होंगे। बीसीसीआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के लिए चुनाव आयोजित होंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बोर्ड के सभी सदस्य एसोसिएशन को मेल लिखकर इसकी जानकारी दी है।बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नए संविधान संशोधन को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद तारीखों का एलान किया है। एजीएम में संविधान संशोधन पर मुहर लगेगी। संविधान में बदलाव कर कूलिंग ऑफ पीरियड नियम में बदलाव किया जाएगा। एजीएम के दौरान ही महिला आईपीएल को लेकर चर्चा होगी। बोर्ड लंबे समय से इसके आयोजन को लेकर योजना बना रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला आईपीएल का आयोजन अगले साल मार्च में पुरुष आईपीएल से पहले हो सकता है। बोर्ड जल्द ही इसके लिए मीडिया राइट्स और टीमों के बिक्री के लिए टेंडर जारी कर सकता है।बीसीसीआई की यह 91वीं एजीएम होगी। उसी दिन यह तय किया जाएगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में बीसीसीआई का प्रतिनिधि कौन होगा। बैठक के दौरान 2022 और 2023 के वार्षिक बजट को लेकर भी इस चर्चा की जाएगी। लोकपाल और आचार-व्यवहार अधिकारी की नियुक्ति होगी। इसके अलावा क्रिकेट कमेटी, स्टेडिंग कमेटी, अंपायर्स कमेटी का गठन होगा।

‘नेहा कक्कड़ को होनी चाहिए 8 साल की जेल..’ क्यों ट्रोल हो रही है सिंगर? 

0

सभी की चहेती  नेहा कक्कड़ अपनी सिंगिंग के लिए जानी जाती हैं। नेहा कक्कड़ के कई गाने फैंस की फेवरेट लिस्ट में शुमार रहते हैं। मगर, अचानक इस वक्त सोशल मीडिया का माहौल उनके विरोध में दिख रहा है। कोई उनकी सिंगिंग पर बैन लगाने की बात कर रहा है तो कोई खुद नेहा से सिंगिंग छोड़ने की गुजारिश करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स तो सिंगर को जेल भेजने तक की बात कर रहे हैं! 

हाल ही में नेहा कक्कड़ ने 90 के दशक की हिट पॉप सिंगर फाल्गुनी पाठक का पॉपुलर गाना 'मैंने पायल है छनकाई' रिक्रिएट किया है। एक तरफ कुछ लोगों को यह गाना बेहद पसंद आ रहा है, वहीं, कुछ लोग नेहा से खफा हैं। और कह रहे ि‍ नेहा ने इस गाने को रिक्रिएट करके फाल्गुनी पाठक के फैन क्लब को बेहद निराश कर दिया है। इस गाने में नेहा की आवाज की लोग खूब आलोचना कर रहे हैं गाने को सुनने के बाद यूजर्स नेहा से नाराज नजर आ रहे हैं। और काफी नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं। एक एक अन्य यूजर ने लिखा, '90 का एक और खूबसूरत गाना बर्बाद कर दिया। आपके पास कुछ ऑरिजनल नहीं है तो प्लीज इस इंडस्ट्री को छोड़ दीजिए।' यूजर नेहा पर उनके बचपन की फेवरेट म्यूजिकल यादों को खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं। 

राजधानी में शारदीय नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर

0

भोपाल । पितृ विदाई के साथ ही शारदीय नवरात्रि जल्द शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में राजधानी भोपाल में उत्सव की तैयारियां जोरों पर है। शहर के कई स्थानों पर झांकियों और माता रानी का दरबार सजाने पंडाल बनने शुरू हो गए हैं। इस बार राजधानी में थ्रीडी स्क्रीन पर समुद्र मंथन की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र होगी।पुराने शहर के टीला जमालपुरा में भी इस बार माता रानी की आकर्षक झांकी सजाई जा रही है। इस बार यहां गुफाओं के बीच थ्रीडी स्क्रीन पर समुद्र मंथन की झांकी बनाई जा रही है। इसमें समुद्र मंथन के दौरान देवताओं और असुरों का संघर्ष दिखाया जाएगा। इस झांकी का निर्माण मां दुर्गा उत्सव समिति टीला जमालपुरा की ओर से किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष वरुण गुप्ता ने बताया कि इस बार यह झांकी देवताओं और असुरों द्वारा रत्न प्राप्ति के लिए किए गए समुद्र मंथन के दृश्य पर आधारित रहेगी। यह दृश्य थ्रीडी इफेक्ट में दिखाया जाएगा। देवताओं एवं असुरों को मिलाकर 18 मूविंग द्वारा समुद्र मंथन करते हुए दिखाया जाएगा।
इस झांकी का निर्माण 10 हजार वर्गफीट में किया जा रहा है। इसे छिंदवाड़ा के कारीगर आकार दे रहे हैं। एक माह से इस झांकी का कार्य चल रहा है और इन दिनों अंतिम चरण का काम चल रहा है। यह झांकी तकरीबन 15 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हो रही है। कारीगर दिन रात काम कर झांकी को आकार देने में जुटे हुए हैं।
वहीं इस बार शहर की झांकियों में राजस्थानी संस्कृति की झलक भी दिखाई देगी। यहां तैयार की जा रही राजस्थानी पैटर्न पर यहां की प्रतिमा का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार माता रानी के दरबार को राजस्थानी आर्ट और चित्रकारी से सजाया जाएगा। मां दुर्गा उत्सव समिति टीला जमालपुरा की ओर से यह झांकी तैयार की जा रही है। इस बार आयोजन का यह 26 वां वर्ष है।

वियतनाम में दो फ्रेंडली मैच खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम

0

भारतीय टीम दो फ्रेंडली मैच के लिए वियतनाम का दौरा करेगी। वहां टीम 24 और 27 सितंबर को दो मैच खेलेगी। भारतीय टीम हंग थिन्ह फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट में पहले वियतनाम और उसके बाद सिंगापुर के खिलाफ खेलेगी।भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जून 2022 में कोलकाता में आयोजित 2023 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के बाद पहली बार मैदान पर दिखेगी। भारतीय टीम दो फ्रेंडली मैच के लिए वियतनाम का दौरा करेगी। वहां टीम 24 और 27 सितंबर को दो मैच खेलेगी। भारतीय टीम हंग थिन्ह फ्रेंडली फुटबॉल टूर्नामेंट में पहले वियतनाम और उसके बाद सिंगापुर के खिलाफ खेलेगी।इन फ्रेंडली मैचों की योजना आगामी एशियाई कप में टीम के अभियान की तैयारी को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। एशियाई कप का आयोजन अगले साल होगा। 23 सदस्यीय टीम की कमान दिग्गज सुनील छेत्री के हाथों में है। फीफा रैंकिंग की बात करें तो मेजबानी कर रही वियतनाम 97वें स्थान पर है। वह टूर्नामेंट में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है। भारत 104वें और सिंगापुर 159वें स्थान पर है।

उर्वशी रौतेला ने दीपिका पादुकोण को खुलेआम किया किस

0

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने कई अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हैं। हाल ही में उनकी मुलाकात कथित तौर पर उर्वशी रौतेला से एक फ्लाइट में दुबई से मुंबई वापस आते वक्त हुई। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को दीपिका के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीर में, उर्वशी दीपिका पादुकोण को गाल पर किस करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं दीपिका पादुकोण अपनी प्यारी सी मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं। 

फ्लाइट से उतरने के बाद दीपिका को एयरपोर्ट के बाहर ब्लैक ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट में देखा गया। इस बीच उन्होंने गुरुवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म 'पठान' को लेकर अपडेट दिया। एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि फिल्म की डबिंग जारी है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में बताया कि कार्य प्रगति पर है। बता दें कि 'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। यह जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली है। 

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group