Friday, August 1, 2025
Home Blog Page 2885

मुख्यमंत्री ने झाबुआ के एसपी अरविंद तिवारी को तत्काल हटाया

0

भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अरविंद तिवारी आईपीएस को झाबुआ एसपी के पद से तत्काल हटा दिया।उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को अपने आदेश पर तत्काल अमल करने के लिए कहा और गृह विभाग मंत्रालय से आदेश जारी हो गए।बताया गया है कि झाबुआ में रविवार की रात पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में कुछ स्टूडेंट्स के बीच में लड़ाई हो गई थी।स्टूडेंट्स इसकी शिकायत करने पुलिस थाने गए थे लेकिन थाने से उन्हें भगा दिया गया।जब स्टूडेंट्स पुलिस थाने की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हुए तो उन्होंने झाबुआ के पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को फोन कर प्रोटेक्शन की मांग की। स्टूडेंट्स का आरोप है कि झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी ने उनके साथ बेहद अभद्रता के साथ बात की।

इस संदर्भ में एक ऑडियो भी वायरल हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया, उन्होंने सुबह की समीक्षा बैठक में मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव एवं मध्य प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस को निर्देशित किया कि वह तत्काल प्रभाव से झाबुआ एसपी को हटाए। मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन करते हुए गृह विभाग मंत्रालय से अरविंद तिवारी को झाबुआ एसपी के पद से हटाने के आदेश जारी हो गए।

2023 में एसपी स्तर के अफसरों की होगी कमी

0

भोपाल । मध्यप्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का आने वाले कुछ महीनों में रिटायरमेंट हो रहा है। इन अफसरों के रिटायरमेंट के कारण आईपीएस के सबसे निचले क्रम के पद एसपी स्तर पर 2023 में भी अफसरों की कमी हो सकती है। इस कारण सरकार को मैदानी पदस्थापना में भेजना पड़ेगा। गौरतलब है कि प्रदेश में आईपीएस अफसरों की कमी लगातार बनी हुई है। ऐसे में अगर वरिष्ठ आईपीएस अफसर रिटायर होते हैं कि इसका असर मैदानी पदस्थापना में दिखने लगता है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के 4 सीनियर आईपीएस अफसर तीन महीने के अंदर रिटायर होने जा रहे हैं। इसी साल डेपुटेशन में सीआरपीएफ में स्पेशल डीजी रहे यूसी सारंगी भी रिटायर हो चुके हैं। केंद्र से ही डीजी बीएसएफ एसएल थाउसेन भी रिटायर होंगे। थाउसेन का कार्यकाल नवंबर अगले साल तक का है। ऐसे में मध्य प्रदेश थाउसेन का आना संभव नहीं है। अक्टूबर में सीआईएसएफ में पदस्थ एडीजी प्रमोद श्रीपद फाल्निकर और स्पेशल डीजी राजेंद्र कुमार मिश्रा सेवानिवृत्त हो जाएंगे। अफसरों के रिटायरमेंट के साथ प्रमोशन भी नए साल में होंगे। एडीजी रैंक के अफसरों की पदोन्नति होगी। इसके लिए पीएचक्यू के गृह विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, तीन महीनों में चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रिटायर हो जाएंगे। वही आरटीओ कमिश्नर रहे मधुकुमार अभी लूप लाइन में हैं, वे भी दिसंबर में रिटायर हो जाएंगे। इन सबके बीच नए डीजी को लेकर चर्चा तेज है। गाजीराम मीणा दिसंबर में रिटायर होंगे। इसके अलावा तत्कालीन आरटीओ कमिश्नर रहे वी मधुकुमार भी अभी लूप लाइन में हैं और दिसंबर में वो भी रिटायर हो जाएंगे। राज्य सरकार ने जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दिया था। कुमार अभी पीएचक्यू में एडीजी हैं। वहीं इसी साल तीन स्पेशल डीजी रैंक से अधिकारी भी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। मार्च स्पेशल डीजी (फायर) एम आर अरुण, मई में स्पेशल डीजी लोकायुक्त राजीव टंडन और जुलाई में स्पेशल डीजी एसएएफ मिलिंद कनस्कर रिटायर हो चुके हैं। वहीं डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के पहले 1986 बैच के पुरुषोत्तम शर्मा भी रिटायर हो जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि यदि महकमे से सस्पेंड चल रहे शर्मा पत्नी के साथ मारपीट मामले में नहीं फंसते तो मौजूदा डीजीपी से पहले उन्हें जिम्मेदारी मिलती।
पुलिस मुख्यालय में क्षमता से अधिक एडीजी रैंक के अधिकारी पदस्थ है। कई अफसरों के पहले अहम विभाग नहीं है। ऐसे में अफसरों ने नए डीजीपी के लिए चर्चा शुरू कर दी है। सीनियरटी के अनुसार शैलेंद्र सिंह, अरविंद कुमार, सुधीर कुमार साही, अनवेष मंगलम, विजय कटारिया और कैलाश मकवाना के नाम तय है लेकिन डीजीपी के लिए 2 साल का रिटायरमेंट से पहले समय चाहिए। इसलिए क्राइटेरिया में इन अफसरों का डीजीपी की रेस के बाहर होना तय है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में आईपीएस कैडर के 222 पद मंजूर हैं और ये पद सीधी भर्ती से भरे जाने वाले हैं। इसी तरह 97 वो पद शामिल हैं, जो आईपीएस रिक्रूटमेंट रेगुलेशन के तहत प्रमोशन से भरे जाने वाले हैं। सीनियर ड्यूटी पोस्ट 173 हैं। सेंट्रल डेपुटेशन में 69, स्टेट डेपुटेशन में 43 पद हैं।

MPPSC Exam में मिलेगी 3 साल की छूट

0

भोपाल | मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है | अब एमपीपीएससी की परीक्षा के लिए आपको उम्र सीमा में 3 साल की छूट मिलने वाली है | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये ऐलान किया है | सोमवार, 19 सितंबर 2022 को एमपी सीएम शिवराज ने घोषणा की कि MPPSC Exam में मैक्सिमम एज लिमिट में सभी अभ्यर्थियों को 3 साल की छूट दी जाएगी | उन्होंने बताया कि Sarkari Exam में ये छूट अभ्यर्थियों की मांग पर दी जा रही है | हालांकि ये रियायत सिर्फ एक बार के लिए दी जा रही है | दरअसल, बीते दो साल में कोरोना महामारी के कारण एमपीपीएससी परीक्षा नहीं हो सकी थी | इसके कारण कई उम्मीदवार आयु सीमा से बाहर हो गए थे | ये कैंडिडेट्स मांग कर रहे थे कि उन्हें एक मौका दिया जाए | अब Madhya Pradesh सरकार ने उनकी मांग सुन ली है |

एक बार के लिए बढ़ेगी उम्र सीमा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल @ChouhanShivraj पर ट्वीट करके भी इस बारे में जानकारी दी है | उन्होंने लिखा कि ‘Covid-19 के कारण PSC Exams नहीं हो पाए थे | इसके लिए आवेदन भी नहीं लिए गए थे | ऐसे में तब जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में बैठने के पात्र थे लेकिन अब अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं, उनके साथ न्याय करने के लिए ये फैसला लिया गया है|’CM Shivraj ने लिखा कि ‘ऐसे उम्मीदवारों की मांग के आधार पर हम MP PSC की परीक्षा में केवल एक साल के लिए आवेदन की अधिकतम उम्र सीमा 3 साल बढ़ाने का फैसला कर रहे हैं|’

गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार

0

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार सपाट ढंग से खुलकर लाल निशान पर चले गए हैं। शुरुआती कारोबार में बाजार में करीब सौ अंकों की गिरावट देखी है।फिलहाल सेंसेक्स 57.85 अंकों की कमजोरी के साथ 58,740.94 अंकों पर ट्रेड कर रहा है।वहीं निफ्टी 20 अंक टूटकर 17510 अंकों पर कारोबार कर रहा है।इससे पहले वैश्विक बाजार से कमजोरी से संकेत मिल रहे हैं।शुक्रवार को डाऊ जोंस 140 अंक गिरकर 30,822 अंकों पर बंद हुआ।वहीं नैस्डैक 104 अंक कमजोर होकर 11,448 के स्तर पर बंद हुआ।दुनियाभर के बाजार की नजर बुधवार को आने वाली फेड के निर्णय पर टिकी है।एशियाई बाजारों में एसजीएक्स निफ्टी 17580 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

उत्पादन की कमी से बढ़ सकते हैं चावल के दाम

0

नई दिल्ली। खुदरा महंगाई अगस्त में सात फीसदी रही है।हालांकि, थोक महंगाई की दर 11 माह के निचले स्तर पर रही है।जून-सितंबर में अनियमित व दक्षिण पश्चिम की बारिश में देरी से धान की फसल कम होने का अनुमान है।उपभोक्ता मंत्रालय के अनुसार, चावल की थोक कीमत एक साल में 10.7 फीसदी बढ़कर 3,357 रुपये क्विंटल हो गई है।खरीफ के फसल में धान की बुवाई कम होने से आने वाले समय में चावल की कीमतें बढ़ सकती हैं।इस बार चावल के उत्पादन में 60-70 लाख टन की कमी आने का अनुमान है।इससे महंगाई की दरों पर भी असर पड़ेगा।खुदरा महंगाई अगस्त में सात फीसदी रही है।हालांकि, थोक महंगाई की दर 11 माह के निचले स्तर पर रही है।जून-सितंबर में अनियमित व दक्षिण पश्चिम की बारिश में देरी से धान की फसल कम होने का अनुमान है।

Bitcoin और Ether में आई गिरावट

0

पिछले कुछ दिन से क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के मार्केट प्राइस में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। दुनिया की सबसे पॉप्युलर और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन सोमवार को 6 पर्सेंट की गिरावट के साथ 18,830 डॉलर पर कारोबार कर रही है। साथ ही, ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप पिछले 24 घंटे में 4 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1 ट्रिलियन डॉलर के नीचे आ गया है।बिटकॉइन के अलावा दूसरी सबसे बड़ी और पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर में भी सोमवार को तगड़ी गिरावट देखी गई। ईथर सोमवार को 10 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,370 डॉलर पर कारोबार कर रही है।एथेरियम के बड़े सॉफ्टवेयर अपग्रेड के कारण हाल के दिनों में क्रिप्टोकरेंसीज की कीमतें गिरावट के साथ कारोबार करती नजर आ रही हैं।

अनुपयोगी सरकारी संपत्तियां बेच कर खजाना भर रही सरकार

0

भोपाल । प्रदेश में अनुपयोगी जमीनों को बेचकर सरकार खजाना भर रही है। प्रदेश में अभी तक 138 संपत्तियों को चिन्हित कर सरकार लोक परिसंपत्ति विभाग के माध्यम से उन्हें बेचने की तैयारी कर चुकी है। इसमें से 38 प्रॉपर्टी बेचने के लिए एलओआई भी जारी कर दी गई है। एलओआई के दायरे में आने वाली प्रॉपर्टी में बस स्टैंड, दफ्तर, सहकारिता विभाग की भूमि, राजस्व भूमि और शहरी इलाकों में मौजूद दफ्तरों की भूमि भी शामिल है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से दी गई है। नेता प्रतिपक्ष सिंह ने पूछा था कि प्रदेश और प्रदेश के बाहर कहां-कहां, कितने मूल्य की परिसंपत्तियां मौजूद हैं? इनके रखरखाव और मरम्मत के लिए शासन की ओर से क्या व्यवस्था की गई है। शासन द्वारा किन-किन संपत्तियों को ऑनलाइन निविदा के जरिए बेचा गया है और उसे बेचने से कितनी राशि प्राप्त हुई है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री चौहान ने बताया है कि लोक परिसंपत्ति विभाग के स्वामित्व की कोई परिसंपत्ति नहीं है। विभाग के पोर्टल पर जिलों और विभागों द्वारा अपलोड की गई अनुपयोगी परिसंपत्तियों का यथोचित प्रबंधन किया जाता है।
लोक परिसंपत्ति विभाग प्रदेश में जिन 38 प्रापर्टी को बेचने के लिए एलओआई जारी कर चुका है, उसमें सोयाबीन प्रसंस्करण प्लांट पचामा जिला सीहोर, पोरसा सब डिपो मुरैना, बीनागंज बुकिंग कार्यालय गुना, यातायात नगर रीवा का प्लांट नम्बर जी 63, ग्वालियर के अल्फा नगर की राजस्व भूमि, सहकारिता विभाग के ईडब्ल्यूएस आवासीय भवन, 4 एमआईजी भवन, इंदौर के स्कीम नम्बर 59 के अमितेश नगर का प्लाट नम्बर 151 बी, नर्मदापुरम जिले के इटारसी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, मंत्रालय गृह निर्माण सहकारी समिति सनखेड़ी भोपाल, पुराना जिला पंचायत भवन मंदसौर, गुना बस डिपो और भवन, खुली भूमि डबरा बस डिपो, बालाघाट की कमर्शियल टैक्स विभाग की अम्बेडकर चौक की भूमि, ब्यावरा बस डिपो राजगढ़, पुरानी इंडस्ट्रियल शेड भवन और गोदाम मदन महल जबलपुर, पार्ट ए मुरैना बस डिपो, नरसिंहपुर बस डिपो, मंदसौर बुकिंग आफिस सुवासरा, सोयाबीन प्रसंस्करण प्लांट नागझिरी उज्जैन शामिल हैं। इसके साथ ही राजस्व भूमि मिडटाउन के पीछे रतलाम, तराना उज्जैन की भूमि, सोयाबीन प्रसंस्करण प्लांट बनापुरा नर्मदापुरम, चांचौड़ा बीनागंज, डीएलडीबी खरगोन, कायदी बालाघाट, महाराजपुर जबलपुर, सोयाबीन प्रसंस्करण प्लांट जरेरुआ मुरैना, राजस्व भूमि सिंगरौली, छत्रसाल वार्ड 6 दमोह, रानी दुर्गावती चौक बालाघाट, शहडोल बस डिपो, कमर्शियल दफ्तर के बगल की भूमि दमोह, ऊर्जा विभाग की गायत्री नगर कटनी का मल्टी लाट, राजस्व विभाग की विनोद मिल उज्जैन का मल्टी लाट और सिरोल जिला ग्वालियर की जमीन के मामले में भी एलओआई जारी की जा चुकी है।
विभाग के पोर्टल पर जो 138 प्रापर्टी बेचने के लिए 15 जुलाई की स्थिति में अपलोड की गई हैं, उनमें अलीराजपुर का परिवहन डिपो, बालाघाट का डॉक बंगला और नजूल लैंड व कमर्शियल विभाग की भूमि, भोपाल के लांबाखेड़ा, पीपलनेर, बंदरखा सड़क, कुराना, हिनौतिया आलम, खजूरीकलां, एमपीनगर में डीबी माल के सामने की राजस्व भूमि, परिवहन विभाग की भूमि, एमपीएसआरटीसी डिपो, राज्य परिवहन निगम सेंट्रल प्रेस बैरागढ़, मंत्रालय को आपरेटिव सोसायटी की भूमि शामिल है। इसके साथ ही ग्वालियर जिले की ग्राम भाटखेड़ी, सिरोल, बराघटा, अल्फा नगर की राजस्व भूमि, ओल्ड आरटीओ परिसर ग्वालियर, ग्वालियर बस डिपो, डबरा सब बस डिपो, आबादी भूमि डबरा, कोस्मो आनंदा सिरोल, सहकारिता विभाग के एमआईजी और ईडब्ल्यूएस मकान की भूमि शामिल है। जबलपुर जिले में आरटीओ डिवीजन दफ्तर, शहपुरा तहसील ग्राम बिल्हा, रांझी तहसील ग्राम गधेरी, आधारताल तहसीलग्राम चंती व महाराजपुर और कुड़वारी, स्टेट हैंडलूम बुनकर सहकारी फेडरेशन, मोहनिया, उमरिया, सोनपुर की जमीन को बेचने के लिए पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इंदौर जिले में निपानिया गांव की जमीन के साथ फाइनेंशियल कारपोरेशन की बिल्डिंग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड तहसील राऊ की भूमि, तलावली चांदा तहसील जूनी, राऊ की राजस्व भूमि, पिपल्याहाना वल्र्डकप चौराहा रिंगरोड, ग्राम गदराखेडल की शासकीय भूमि से किला मैदान रोड पर गुप्तेश्वर मंदिर के पास है और सहकारिता विभाग की रिक्त भूमि भी बेचने के लिए अपलोड की जा चुकी है। छतरपुर जिले की लोक निर्माण विभाग की पढागर राजनगर,सहकारिता ट्रेनिंग सेंटर नौगांव, महाराजपुर-लवकुशनगर और चंद्रनगर की सिंचाई विभाग की जमीन, पुरानी तहसील, छिंदवाड़ा जिले की तिलहन संघ चौरई प्लांट और बस डिपो अमरवाड़ा की जमीन बेचने के लिए भी पोर्टल पर अपलोड है।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से आज फिर होगी पूछताछ

0

दिल्ली पुलिस बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर पूछताछ करेगी। इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) ने सोमवार सुबह 11 बजे जैकलीन को शाखा कार्यालय में पेश होने के लिए नोटिस भेजा है।

इस मामले में जैकलीनइससे पहले बुधवार को भी EOW के सामने पेश हुई थी। इस दौरान जैकलीन के साथ पिंकी ईरानी भी थी। पिंकी ईरानी ही जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाई थी। दोनों को आमने सामने बिठाकर उनसे पूछताछ की गई थी। इस मामले में नोरा फतेही से भी शाखा ने पूछताछ कर चुकी है। दोनों अभिनेत्री से सुकेश से परिचय होने से लेकर उसकी ओर से दिए गए गिफ्ट के बारे में पूछताछ की गई। दोनों अभिनेत्री से शाखा सात से आठ घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। 

सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में कई नाम सामने आए हैं। जिनसे आगे पूछताछ की जाएगी। सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश पर कई रसूखदार लोगों से ठगी करने का आरोपी है। इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं। उस पर जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों को करोड़ों रुपये देकर सुविधा लेने का आरोप है। 

Mohammad Kaif ने खेली 73 रन की दमदार पारी

0

नई दिल्ली।मो. कैफ की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद मणिपाल टाइगर्स को भीलवाड़ा किंग्स ने तीन विकेट से हरा दिया।मणिपाल टाइगर्स के 153 रनों का पीछा करते हुए भीलवाड़ा किंग्स की टीम ने यूसुफ पठान की धाकड़ बल्लेबाजी से दो गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया।इससे पहले इकाना स्टेडियम में रविवार को खेले गए लीजेंड्स क्रिकेट लीग के तीसरे मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।इस मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स के गेंदबाजी करने के इस फैसले का फायदा भी दिखा।इरफान ने पहले ही ओवर में मात्र तीन रन देकर मणिपाल के ओपनर को पवेलियन की राह दिखाई।मणिपाल टाइगर्स की टीम ने 10 ओवर में 59 रन पर पांच विकेट खो दिए थे। मणिपाल के ओपनर बल्लेबाज रविकांत शुक्ला ने पांच गेंदो का मना करते हुए मात्र एक रन पर चलते बने, जबकि नमन ओझा की गेंद पर स्वप्निल कैच आउट हो गए। स्वप्निल ने कुल आठ गेंद खेलकर चार रन बनाए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे एंडरसन,एडव‌र्ड्स की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद कैफ ने टीम को संभाला और दस चौकों की मदद से 59 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली।

जिसको कांग्रेस छोड़कर जाना है जाए: कमल नाथ

0

भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बागियों को लेकर तीखे तेवर दिखते हुए कहा है की जिसको कांग्रेस छोड़कर जाना है जाए, किसी के जाने से कांग्रेस खत्म नहीं होगी। यह बयान कमलनाथ ने पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के कांग्रेस छोड़ने के संदर्भ में कही।  
प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा की जिसको कांग्रेस छोड़कर जाना है जाए और किसी के जाने से कांग्रेस खत्म नहीं होगी। जिस कांग्रेस नेता के विचार बीजीपी से मिलते है उनको मै अपनी मोटर दे दूँगा, उनके पास जाने के लिए। कमलनाथ ने सख्त लहजे मै कहा की जो पार्टी छोड़कर कर जा रहा है तो क्या मैं उसके घर जाकर उसको रोकूंगा नहीं।  
मैं किसी पर दबाव नहीं बनाता। बीजेपी दबाव बना सकती है, पैसे दे सकती है और प्रलोभन दे सकती है। अरुणोदय चौबे को हम पहले ही पार्टी से निष्कासित कर चुके हैं। भाजपा आज दबाव-प्रभाव की राजनीति कर रही है।

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group