EC (निर्वाचन आयोग): जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है उसी के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। चुनाव के दौरान खाने की सामग्री के भी रेट तय कर दिए हैं। ऐसे में आठ पुड़ी, 2 सब्जी, आचार व एक मिठाई के पीस के 80 रुपये लगेंगे। चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को खाने का भी इंतजाम किया जाता है। चाय, खाना, आइसक्रीम, नाश्ते में पोहा, जलेबी, समोसा, कचोरी आदि पर भी रुपये खर्च किए जाते हैं। कार्यकर्ताओं व मतदाताओं पर खूब रुपये इस तरह से लुटाए जाते हैं। ऐसे में अनावश्यक व ज्यादा खर्च न करें उसके लिए जरूरी सामग्री के दाम तय कर दिए है।
भोजन स्पेशल पैकेट के 80 रुपये
जो रेट तय किए है उनमे ऐसे में भोजन स्पेशल पैकेट में 8 पुड़ी, 2 सब्जी, आचार व एक मिठाई के पीस के 80 रुपये लगेंगे। भोजन सादा पैकेट के 35 रुपये काउंट किए जाएंगे। 35 रुपये के पैकेट में 5 पुड़ी, एक सब्जी व अचार रहेगा। एक ओर भोजन स्पेशल थाली में चार रोटी, दाल, चावल, पनीर, अचार, मिठाई, व सलाद दिया जाएगा। इस थाली के दाम 120 रुपये तय किए हैं।
काजू कतली 700 रुपये और बंगाली मिठाई 350
इसके आलावा से सेव व नमकीन प्रतिकिलो 240-240 रुपये, मलाई बर्फी 350, काजू कतली 700, बेसन लड्डू 409 रुपये प्रतिकिलो, बूंदी के लड्डू 250, बंगाली मिठाई 350 रुपये प्रतिकिलो की दर से राशि काउंट की जाएगी। इसके आलावा कचोरी, समोसा के 10-10 रुपये व खमंड व दहीबड़ा के 20-20 रुपये जोड़े जाएंगे। पोहा के 10 रुपये, चाय कट 5 व चाय फुल के 7 रुपये लगेंग। जलेबी प्रतिकिलो 200 रुपये, फलहारी नमकीन 300 रुपये किलो के जोड़े जाएंगे।
125 के टीशर्ट, साफा के 150 रुपये
निर्वाचन आयोग द्वारा जो रेट तय किए है उसके मुताबिक गले की साफी के 20 रुपये जोड़े जाएंगे। इसके अलावा बैच के 5 रुपये, कैफ के 25 रुपये, टीशर्ट पोलिस्टर प्रति नग 100 रुपये व टीशर्ट प्रति नग 125 रुपये लगेंगे। इसके आलावा स्वागत करने के लिए विशेष साफा के 150 रुपये व सामान्य साफा के 70 रुपये निर्वाचन आयोग द्वारा जोड़े जाएंगे. कपड़े का बैनर के 50 रुपये व कपड़े के झंडे के अलग अलग साइज के 12, 21 व 30 रुपये लगेंगे।
टैंकर व फायर ब्रिगेड के भी लगेंगे रुपये
उम्मीदवारों व दलों द्वारा यदि नगरीय निकायो के टैंकर व फायर ब्रिगेड का उपयोग किया गया तो उसके भी रुपये लगेंगे। जो रेट तय किए है। उसके मुताबिक फायर ब्रिगेड के एक एक हजार रुपये लगेंगे। इसके आलावा टेंकरो के 250 से 600 रुपये तक लगेंगे। सबसे महंगा टेंकर नरसिंहगढ़ में 600 रुपये में मिलेगा. इसके आलावा सारंगपुर व खुजनेर में सबसे कम 250 रुपये में टैंकर मिलेंगे।
टेंट लगेगा 1.50 लाख व 81 हजार का
वाटर फ्रूफ डोम जिसकी ऊंचाई 15 फीट, चौड़ाई 100 फीट व लंबाई 30 फीट रहेगी उसके 1 लाख 50 हजार रुपये लगेंगे। इसके आलावा छोटे डोम के 81 हजार रुपये लगेंगे। पाइप पंडाल सीलिंग सहित 560 रुपये लगेंगे। 15 फीट के राउंड पांडाल के 22 हजार रुपये लगेंगे। पंडाल में सफ़ेद पर्दा के 180 रुपये, रंगीन पर्दा के 100 रुपये लगेंगे। सोफा साधारण दो सीटर 90, तीन सीटर 150, वीआई सोफा एक सीटर 100 रुपये, वीआई सोफा दो सीटर 200 रुपये, कलर वाला ग्रीन हाउस वीआइपी 30 हजार रुपये, गमले पौधे सहित 90 रुपये, फ्लावर डेकोरेशन 85, तख्त लोहे का 140 रुपये, टेबल चादर सहित 45 रुपये व टी टेबल 55 रुपये लगेंगे।
स्टैंड फेन 15 व सीलिंग फेन 20 रुपये लगेंगे। जंबो कूलर के 20 व वीआइपी साउंड रहित कूलर के 200 रुपये लगेंगे। सादा कुर्सी 5 व कवर सहित कुर्सी 20, वेलकम गेट 25 रुपये लगेंगे। दरी के प्रतिनग 25 रुपये, मेटी के 65, रेड पट्टी के 4, स्टेज सीढ़ी के 35 रुपये लगेंगे। सादा गद्दा के 15 व फोम गद्दे के 45 रुपये लगेंगे। गोल तकिया, लोड के 10 रुपये लगेंगे। पानी के लिए स्टील ग्लास के प्रति सेंकड़ा 15 रुपये, स्टील बाल्टी प्रति नग 4 रुपये, पानी जग 2 रुपये, स्टील टब 15 रुपये, दीपक स्टैंड के 30 रुपये, मेटल लेम्प 95 रुपये, पोडियम माइक सहित 180 रुपये लगेंगे।