ओडिशा में मोदी का मेगा गिफ्ट पैकेज, ₹60,000 करोड़ की परियोजनाओं से बदलेगा राज्य का चेहरा

0
22

झारसुगुड़ा (ओडिशा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के झारसुगुड़ा दौरे के दौरान राज्य को ₹60,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने दूरसंचार, रेलवे, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और ग्रामीण आवास जैसे कई क्षेत्रों में योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

यह राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का सातवां दौरा है। 12 जून 2024 को मोहन चरण माझी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद से प्रधानमंत्री लगभग हर दो-तीन महीने में ओडिशा का दौरा कर रहे हैं। झारसुगुड़ा पहुंचने पर राज्यपाल डॉ. हरिबाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री माझी ने पीएम का स्वागत किया।

97,500 से अधिक 4G टावरों का लोकार्पण

राष्ट्रीय संचार अवसंरचना को मजबूती देने के लिए पीएम मोदी ने स्वदेशी तकनीक से बने 97,500 से अधिक मोबाइल 4G टावरों का उद्घाटन किया। लगभग ₹37,000 करोड़ की लागत वाली यह परियोजना देशभर में डिजिटल कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देगी।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ब्रह्मपुर और उधना (सूरत) के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे पर्यटन और रोजगार को नई गति मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, “प्रधानमंत्री का ध्यान हमेशा ओडिशा के विकास पर रहा है। उनके मार्गदर्शन में राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है।”

"भाजपा गरीबों की सरकार है" – पीएम मोदी

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ओडिशा आज डबल इंजन की सरकार की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। भाजपा सरकार गरीबों की सेवा और उन्हें सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। हम दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ज़ोर दे रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “आज BSNL का नया अध्याय शुरू हो गया है। स्वदेशी 4G सेवाओं का शुभारंभ हो गया है। हमारा संकल्प है भारत को आत्मनिर्भर बनाना – चिप से लेकर जहाज़ तक हर क्षेत्र में देश को स्वदेशी बनाना हमारा लक्ष्य है।”

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “2014 में जब आपने हमें सेवा का अवसर दिया, तब हमने देश को कांग्रेस के लूटतंत्र से बाहर निकाला। आज भाजपा सरकार में देश में दोगुनी बचत और दोगुनी कमाई का दौर चल रहा है। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब 2 लाख रुपये तक की सालाना आमदनी पर भी टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब ₹12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता।”

जनसभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने झारसुगुड़ा में रोड शो में भी हिस्सा लिया, जहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।