पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर, पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संविधान और आम आदमी के वोट के अधिकार की रक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं। पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के जिन अलग-अलग तरीकों को उजागर किया है, उन्हें चुनाव आयोग ने तय किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा-आरएसएस का समर्थक है और यह संविधान, दलितों, ओबीसी और राष्ट्र-विरोधी है।
सांसद पप्पू यादव ने महागठबंधन की एकता पर बात की। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों की अपनी-अपनी नीतियां हैं और कांग्रेस अपने तरीकों से काम कर रही है। उन्होंने वोट अधिकार यात्रा का भी उल्लेख कर बताया कि इस यात्रा को आम लोगों का भरपूर समर्थन मिला है।
वहीं पप्पू यादव ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोग केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित मार्केटिंग करते हैं और उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। उन्होंने उन्हें मूर्ख टाइप के लोग कहा, जिनका ज्ञान या भारतीय संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है।