भोपाल। एआईयू जोनल रोप स्कीपिंग महिला-पुरुष प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बीयू भोपाल 9 अंकों के साथ ओवरऑल प्रथम स्थान पर रहा। वहीं आदिकवि नन्नया विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश अंकों के साथ ओवरऑल द्वितीय स्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी अंकों के साथ ओवरऑल तृतीय स्थान अर्जित किया। महिला वर्ग में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय आरडीयू जबलपुर ने 10 अंकों के साथ ओवरऑल प्रथम स्थान पर, बीयू भोपाल 6 अंकों के साथ ओवरऑल द्वितीय स्थान एवं नेशनल स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी मणिपुर ने 3 अंकों के साथ ओवरऑल तृतीय स्थान अर्जित किया। प्रतियोगिता में मेजबान एलएनसीटी विश्वविद्यालय ने खिलाडिय़ों ने पांच रजत पदक के साथ चार कांस्य पदक अर्जित किए। इस एआईयु जोनल रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में 30 विश्वविद्यालयों के लगभग 300 से अधिक महिला-पुरुष खिलाडिय़ों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता के समापन अवसर एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जय नारायण चौकसे, डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल युनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ. एनके थापक वाइस चांसलर डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, शैलेश शुक्ला प्रेसिडेंट रोप स्किपिंग फेडरेशन, डा राजेश त्रिपाठी, आरके शर्मा टूर्नामेंट संयोजक, पंकज कुमार जैन स्पोट्र्स डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी द्वारा सभी पदक विजेता खिलाडिय़ों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कोच व रेफरी सम्मानित
इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालय से आए कोच मैनेजर एवं प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले रैफरियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जय नारायण चौकसे ने एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा लगातार दूसरी बार एआईयू रोप स्कीपिंग महिला-पुरुष प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पदाधिकारी स्टाफ एंव वॉलिंटियर्स को शुभकामनाएं दी। एलएनसीटी विश्वविद्यालय लगातार चौथी बार ऑल इंडिया खेल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जो कि पूर्ण रूप से निष्पक्ष रही। कार्यक्रम का संचालन स्पर्धा सचिव तनवंत सिंह ने किया।