Friday, April 19, 2024
HomeखेलFIFA World Cup : ब्राजील ने द.कोरिया को 4-1 से हराया...

FIFA World Cup : ब्राजील ने द.कोरिया को 4-1 से हराया…

ब्राजील ने दूसरी बार पहले हाफ में चार गोल दागे हैं। इससे पहले ब्राजील ने ऐसा 1954 में मैक्सिको के खिलाफ किया था। ब्राजील की टीम वर्ल्ड कप के नॉकआउट में पहले हाफ में चार गोल करने वाली 2014 के बाद पहली टीम है।फीफा वर्ल्ड कप के छठे राउंड ऑफ-16 मैच में ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया है। इस जीत के साथ पांच बार की चैंपियन ब्राजील की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। अंतिम-आठ में ब्राजील का सामना 2018 वर्ल्ड कप की उप-विजेता क्रोएशिया से होगा। क्रोएशिया ने सोमवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान को पेनल्टी शूटआउट में 3-1 से हराया। फुल टाइम के बाद दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर रहा था।

एक्स्ट्रा टाइम में भी क्रोएशिया और जापान की टीम कोई गोल नहीं कर सकी थी। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में मैच का नतीजा आया। यह इस वर्ल्ड कप का पहला मैच था, जिसमें मुकबाल एक्स्ट्रा टाइम और फिर पेनल्टी तक गया। वहीं, ब्राजील की टीम पिछले 32 वर्षों से राउंड ऑफ-16 के मुकाबले जीतती आ रही है और इस बार भी नतीजा उसके पक्ष में ही रहा। इस मैच में ब्राजील के स्टार नेमार ने भी एक गोल दागा। उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।ब्राजील ने पहले ही क्वार्टर में चारों गोल किए थे। सातवें मिनट में ही विनीशियस जूनियर ने ब्राजील का खाता खोला था। उन्होंने शानदार गोल दागा था। इसके बाद 13वें मिनट में नेमार ने पेनल्टी पर गोल किया। 29वें मिनट में रिचार्लिसन ने सेट पीस में एक बेहतरीन गोल किया। इसे गोल ऑफ द टूर्नामेंट भी कहा जा रहा है। वहीं, 36वें मिनट में लुकस पकेटा ने गोल कर ब्राजील को 4-0 की बढ़त दिलाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments